Coronavirus Omicron Updates : देश में अब कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में तेजी से इजाफा… 40 हजार के आंकड़ा पार

 नई दिल्ली

देश में अब कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब ये आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है। वहीं, ओमिक्रॉन संक्रमण की दस्तक अब अधिकांश राज्यों में पहुंच चुकी है। मामले 2,000 के करीब हो गया है।

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। ये आंकड़ा 1800 के पार हो चुका है। हर रोज 200 से अधिक नए ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं।

जबकि ये संक्रमण अब तक करीब 23 से अधिक राज्यों तक फैल चुका है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, ओडिशा समेत कई राज्यों में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं, कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज के 72 डॉक्टर और पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि, कल सोमवार को 87 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले 20 और डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। बिहार में भी हालात अब गंभीर नजर आ रहे हैं।

वहीं, दिल्ली, मुंबई समेत कई महानगरों में कोरोना अब बेकाबू नजर आ रहा है। आलम ये हो चला है कि मुंबई में करीब एक साल बाद 8 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं। वहीं, दिल्ली में करीब 8 महीने बाद 4 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से अधिक पहुंच गया है। देश अब तीसरी लहर के बीच खड़ा नजर आ रहा है। एक दिन में 40 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। दिसंबर के महीने में कोरोना की ये रफ्तार नजर आ रही है।

फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं भाजपा विधायक विद्या ठाकुर कोविड पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

मुंबई के हालात पर बोलीं BMC मेयर, यदि हर दिन मामले 20,000 आते हैं तो लागू करना होगा लॉकडाउन

दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू , पूर्व केंद्रीय मंत्री और TMC नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और पिता समेत कई स्टाफ भी संक्रमित, महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे COVID-19 पॉजिटिव, पंजाब में कोरोना संक्रमितों के 419 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 2 हजार के करीब पहुंचा, उत्तर प्रदेश बढ़ते कोरोना के मामलों पर विभाग का फैसला, ताज महल और आगरा किले में मेन्युअल टिकट खिड़की को बंद किया गया,बिहार NMCH के 72 और डॉक्टर कोरोना संक्रमित, कल अस्पताल से मिले थे 87 मामले, गोवा कोविड टास्क फोर्स की बैठक के बाद फैसला, स्कूल-कॉलेज 26 जनवरी तक बंद,कोरोना की तेज रफ्तार के बाद गोवा सख्त, रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट-कर्फ्यू लागू, दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बाद अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित, किया आइसोलेट,

  • Corona की तीसरी लहर से जंग की तैयारी: AIIMS दिल्ली ने Winter Vacation की छुट्टियां रद्द की, ‘तत्काल’ ज्वाइन करने को कहा
  • छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 698 नए संक्रमण के मामले दर्ज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 698 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिससे कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,09,454 हो गई है।

  • महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू! 24 घंटे में दर्ज हुए 12,160 नये मामले, सिर्फ मुंबई में 8 हजार से अधिक केस

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,160 नये मामले सामने आये हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी है । विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,12,028 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,553 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि राज्य में ओमिक्रॉन के 68 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 578 हो गयी है।

  • लखनऊ: मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर समेत 33 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, किसी को कोई लक्षण नहीं

लखनऊ के मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर समेत 33 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि किसी को कोई लक्षण नहीं है। अस्पताल के 800 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें से 33 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।

  • Odisha: पुरी में एक होटल के 3 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित, माइक्रो-कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

ओडिशा में पुरी के एक होटल को माइक्रो-कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां के एक होटल के 3 लोगों के ओमिक्रॉन संक्रमित होने के बाद ये कदम उठाया गया है। इसमें से एक बंगाल का पर्यटक है जबकि दो होटल के स्टाफ हैं।

  • बंगाल में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 6,078 नए केस दर्ज, 13 की मौत

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,078 नए मामले दर्ज किये गए हैं। कुल 31,030 सैंपल लिये गए थे, जिसमें से छह हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में भी कई तरह की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है।

  • तेलंगाना में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर सीएम का एक्शन, बंद किये गए सभी शैक्षणिक संस्थान

चंद्रशेखर राव ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर को कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आठ से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में राव ने कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों और दवाओं की समुचित व्यवस्था की जाये और जांच किट आवश्यकता अनुसार खरीदी जाए। मुख्यमंत्री ने लोगों से ओमीक्रोन के खतरे को लेकर न घबराने की अपील की लेकिन साथ ही एहतियात बरतने को कहा।

  • तिहाड़ जेल में फूटा कोरोना बम, 2 कैदी और 6 कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित

तिहाड़ जेल परिसर में दो कैदी और छह जेल कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं बतायी गयी है और वे पृथक-वास में हैं। दिल्ली कारागार के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि जेलों में कोविड के मामले करीब पांच महीने के अंतराल के बाद आए हैं। आखिरी बार संक्रमण का मामला जुलाई 2021 में आया था। उन्होंने बताया कि रोहिणी और मंडोली कारागारों में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here