उज्जैन| कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को लेकर उज्जैन शहर कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी ब्लॉक अध्यक्षों और वरिष्ठजन मौजूद रहे।
रवि भदोरिया ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया कि दोनों विधानसभा में जन आक्रोश रैली के प्रभारी नियुक्त किए गए। यह प्रभारी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठकर प्रत्येक ब्लॉक के मंडलम एवं सेक्टरों की बैठक लेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में जन आक्रोश रैली एवं कांग्रेस की योजनाओं के पर्चे वितरित किए जाएंगे। जन आक्रोश रैली में 100 से अधिक चार पहिया वाहनों का काफिला एवं सैकड़ो दो पहिया वाहन शामिल होंगे। दोनों ही विधानसभा में नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा, जिसमें उज्जैन दक्षिण की नुक्कड़ सभा टावर चौक पर एवं उज्जैन उत्तर की सभा गोपाल मंदिर पर होगी।
रवि भदौरिया ने बताया कि उज्जैन जिले में भारतीय जनता पार्टी की आशीर्वाद यात्रा को जिस तरह से जनता ने फेल किया है इससे साबित होता है कि प्रदेश की जनता में कितना आक्रोश है। बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी और शिवराज सिंह द्वारा की जा रही झूठी घोषणाओं से जनता परेशान हो चुकी है। कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जो छलावा प्रदेश की जनता से किया है, उसे सामने लाएगी और कांग्रेस की सरकार बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने वचन पत्र में जिन योजनाओं का उल्लेख किया है उन्हें जनता के बीच रखेगी।
भदोरिया ने कहा, जिस तरह कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रुपये प्रति माह, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली माफ एवं 200 यूनिट तक हाफ एवं किसानों को लेकर जो भी वचन पत्र में लिखा है, उसे जनता के बीच पहुंचाएंगे।