रायपुर, 8 सितंबर । congress tribal leadership apman mrakam now : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वास्थ्य बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम ने मंत्री केदार कश्यप पर सर्किट हाउस में एक कर्मचारी से मारपीट के आरोपों को निराधार बताते हुए कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता पर सवाल उठाए।
कांग्रेस को आदिवासी नेतृत्व से चिढ़
congress tribal leadership apman mrakam now : अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आपत्तिजनक कार्टून बनाया, फिर उनके चेहरे पर गोबर फेंकवाया और अब एक और आदिवासी नेता को निशाना बना रही है। यह सिलसिला बताता है कि कांग्रेस को आदिवासी नेतृत्व से चिढ़ है, और वह हर बार उन्हें अपमानित करने का षड्यंत्र रचती है।
congress tribal leadership apman mrakam now : कांग्रेस की “स्क्रिप्टेड नौटंकी”
मरकाम ने कहा कि कांग्रेस द्वारा आरोपों को बढ़ावा देना राजनीतिक दिवालियापन और आदिवासी नेतृत्व से चिढ़ का संकेत है। उन्होंने मंत्री केदार कश्यप के दशकों के सार्वजनिक जीवन, विनम्रता और सेवाभाव की प्रशंसा की। वीडियो में कथित जबरन बयान दिखाने वाले मामले को कांग्रेस की “स्क्रिप्टेड नौटंकी” बताया गया।
कांग्रेस का आदिवासी नेताओं को अपमानित करती है
congress tribal leadership apman mrakam now : उन्होंने कहा कि जहां भाजपा के नेता सेवा और संयम की मिसाल हैं, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता अकसर बदजुबानी, धौंस और हिंसा के लिए कुख्यात रहे हैं। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह आदिवासी नेताओं को अपमानित करती है, उन्हें हाशिए पर धकेलती है और जब वे जनप्रिय हो जाते हैं, तो उनके खिलाफ झूठे आरोप गढ़ती है। यदि कांग्रेस द्वारा फैलाए गए इस भ्रामक प्रचार की कानूनी पड़ताल की जाए कांग्रेसी एकबार पुनः बेनकाब हो जाएंगी।
दीपक बैज और भूपेश बघेल को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए
congress tribal leadership apman mrakam now : बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्रों से चुनावों में जिस प्रकार सूपड़ा साफ हो रहा है इसकी ख़ीझ में कांग्रेस लगातार आदिवासी समाज को अपमानित कर रही है। दीपक बैज और भूपेश बघेल को आदिवासी समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा आदिवासी समाज उन्हें समुचित जवाब देगा।