कलेक्टर ने टाटीबंध चौक में फ्लाईओवर निर्माण को 20 दिनों में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश 

Collector
Collector gave instructions to complete the work of flyover in Tatibandh Chowk in 20 days
रायपुर |  कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने टाटीबंध चौक के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने टाटीबंध चौक में वर्तमान में हो रही यातायात की समस्या को दूर करने के उपाय, ब्रिज निर्माण उपरांत की यातायात सुगमता के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। टाटीबंध चौक में फ्लाईओवर निर्माण और दुर्ग तरफ से ब्रिज अप्रोच रोड को आगामी 20 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 कलेक्टर डॉ भुरे ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों, ठेकेदारों एवं सभी संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में पूरे करने कहा। उन्होंने आगामी 20 दिनों में फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण करने कहा। ठेकेदार द्वारा भी उक्त समय तक चालू करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी यातायात, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।