CodeDay Durg: छत्तीसगढ़ में पहली बार कोड डे दुर्ग द्वारा ऑर्गनाइज कराया गया स्कूल के बच्चों के लिए हैकाथॉन

CodeDay Durg
CodeDay Durg

भिलाई ll छत्तीसगढ के टेक्निकल कम्यूनिटी ने स्कूल के बच्चों के लिए ऑर्गनाइज कराया इवेंट कोड डे ।  छत्तीसगढ़ में पहली बार कोड डे दुर्ग ने ऑर्गनाइज कराया स्कूल के बच्चों के लिए हैकाथॉन  ।

संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आर- 1) में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने कंप्यूटर कोडिंग स्किल से सभी को किया हैरान । इवेंट के ऑर्गनाइजर कार्तिकेय रावत एवं धीरज घोष ने बताया की बच्चों में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और प्रोद्योगिक की रुचि बढ़ाने के लिए कोड-डे आर्गनाइजेशन दुर्ग के तत्वावधान में रूंगटा कॉलेज में 12 घंटों का नॉन स्टाप कोडिंग कॉम्पीटिशन रखा गया था,  जिसमें कक्षा 8वीं से 12वीं तक के बच्चों ने कंप्यूटर कोडिंग के जरिए साइंटिफिक कैल्क्यूलेटर, कंप्यूटर गेम्स और छोटे सॉफ्टवेयर तैयार करके दिखाए। इस आयोजन इस कॉम्पीटिशन में दुर्ग भिलाई के स्कूलों के 130 बच्चे शामिल हुए, जिनकी 28 टीमें बनाई गई। कॉम्पीटिशन की थीम एनीमेशन और कैलेक्टर्स पर आधारित थी। स्कूलों में सीखीं शुरुआती कोडिंग से बच्चों ने कई तरह के एनीमेशन बेस्ड प्रोग्राम तैयार किए। बच्चों को प्रोजेक्ट बनाने के लिए शुरुआत में कोड डे की दुर्ग टीम द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया जिसकी मदद से बच्चों ने रोल एंड फ्रीज, फैब्युलस फोर और अकात्सुकी गेम्स के डेवलपर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कोड-डे की टीम ने बताया कि कोड-डे एक नो प्रॉफिट वर्ल्ड वाइड एनजीओ है, जिसका मकसद स्कूली बच्चों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढने की रुचि जगाना है। रूंगटा आर-1 ग्रुप के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही बच्चों में कंप्यूटर कोडिंग के प्रति रुचि दिखाई देने लगी है। बच्चे अपने लेवल पर अच्छी स्किल डेवलप कर रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें आगे दिखाई देगा।

अंत में इवेंट का समापन करते हुए कार्तिकेय रावत एवं उनकी टीम ने बताया की इस इवेंट के पीछे का खास मकसद था कि बच्चें स्कूल के दिनों से ही कोडिंग एवं डेवलपमेंट के प्रति मोटिवेटेड रहें और वो जब कॉलेज में जाएं तो उन्हें किसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े । और इस इवेंट के जरिए बच्चों में अभी से कम्यूनिटी के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है जो की उनको कॉलेज जाने पर लाभ दायक साबित होगी ।

कोड डे की दुर्ग टीम में छत्तीसगढ के विभिन्न स्थानों से सदस्य शामिल थे जिन्होंने मिलकर इस इवेंट को एक खूबसूरत ऊंचाई दी । जिनमें मोहम्मद तौकीर खान, अतुल्या सिंह, कार्तिकेय रावत, धीरज घोष, अरनव चंडक, श्रेया बडगैयां, आशुतोष सॉ, असमी खरे, सृजन वैष्णव, ऋषब सिंह, देवराज सिंह, हर्षजोत सिंह, विवेक वर्मा, अदिति शर्मा, प्रशंसा पुरोहित, हर्ष वर्धन, आदित्य कुमार, तनुश्री, रित्विक कुंडू, आरव शुक्ला एवं अन्य कुछ सहकर्मियों ने शामिल हो सहयोग दिया ।

टीम ने कहा की ऐसे कई इवेंट दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में आयोजित होते रहते हैं । अगर बच्चें चाहें तो हमसे ट्विटर के जरिए जुड़कर सारे इवेंट अटेंड कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here