रायपुर मंडल के स्टेशनों, रेलवे परिसर में स्वच्छता को नई गति

0
6
Cleanliness in Railway
Cleanliness in Railway

रायपुर: Cleanliness in Railway Premises: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल द्वारा रेल परिसर एवं चलती ट्रेनों में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक विशेष स्वच्छता-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कर्मचारियों को गार्बेज डिस्पोज़ल मैनेजमेंट की प्रक्रियाओं, मानकों के संबंध में विस्तृत काउंसलिंग दी गई

Cleanliness in Railway Premises: इसी क्रम में दिनांक 18 नवम्बर 2025 को को सीसीई/रायपुर, वाणिज्य विभाग की स्पेशल टीम द्वारा रायपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस में कार्यरत ओबीएचएस स्टाफ एवं पैंट्रीकार के सभी कर्मचारियों को गार्बेज डिस्पोज़ल मैनेजमेंट की प्रक्रियाओं, मानकों के संबंध में विस्तृत काउंसलिंग दी गई।

इस दौरान सभी स्टाफ को कचरा संग्रहण, वर्गीकरण, सुरक्षित निस्तारीकरण, यात्रियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने तथा चलती ट्रेन में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

ट्रेन व स्टेशन परिसर में स्वच्छता स्तर को और बेहतर

Cleanliness in Railway Premises: स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित दिशा-निर्देशों के पालन पर जोर देते हुए उन्हें नियमित, जिम्मेदार एवं सुरक्षित कचरा निपटान के लिए प्रेरित किया गया, जिससे ट्रेन व स्टेशन परिसर में स्वच्छता स्तर को और बेहतर बनाया जा सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देशन में इस प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन से ट्रेन के भीतर स्वच्छता स्तर में और सुधार होगा तथा यात्रियों को बेहतर स्वच्छ यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।

Read More : जयशंकर ने की पुतिन से मुलाकात, वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार