मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किये, 7 लाख मतदाता पहली बार वोट करेंगे

pc ec
राज्य के 2457 शतायु मतदाता करेंगे अपना मतदान......उत्तर में हैं सबसे अधिक तृतीय लिंग के मतदाता

रायपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए, छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया।

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है। उन्होंने पत्रकार-वार्ता में बताया कि प्रदेश में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित सूची के अनुसार राज्य में कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं। इनमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष मतदाता, एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

बुधवार को छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के लिए 1 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाताओं के नाम जोड़े गए, दावा-आपत्ति ली गई, जिसके बाद 4 अक्टूबर को 24,109 पोलिंग बूथ पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ ।

रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि CEO छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर कोई भी मतदाता जानकारी हासिल कर सकता है।

निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और  बिपिन माझी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी पत्रकार-वार्ता में मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ में वोटरों की स्थिति

कुल मतदाता पहले अंतर
2 करोड़ 03 लाख 60 हजार 240 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430 7 लाख 19 हजार 810 बढ़े
थर्ड जेंडर कुल मतदाता पहले अब
790 767 23 बढ़े
दिव्यांग कुल मतदाता पहले अब
1 लाख 60 हजार 955 1 लाख 47 हजार 364 13 हजार 591 बढ़े

 

7 लाख मतदाता पहली बार करेंगे

प्रदेश में 18 से 19 की उम्र के 7 लाख 23 हजार 771 ऐसे मतदाता होंगे, जो पहली बार वोट करेंगे। पहली लिस्ट में इनकी संख्या 4 लाख 25 हजार 698 थी, इनमें 2 लाख 98 हजार 073 मतदाता बढ़े हैं, जबकि 18 से 22 साल के मतदाता की संख्या 18 लाख 68 हजार 636 हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here