छिंदवाड़ा 9 अक्टूबर । Chhindwara cough syrup scandal : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत से जुड़े कफ सिरप प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश चेन्नई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
Chhindwara cough syrup scandal : सूत्रों के अनुसार, बच्चों की मृत्यु के बाद रंगनाथन फरार हो गया था। मध्य प्रदेश पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। चेन्नई पुलिस की सहायता से की गई संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार सुबह उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए सुंगुवरछत्रम ले जाया गया है।
‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पीने से 20 मासूमों की जान चली गई
Chhindwara cough syrup scandal : ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा जिले में निर्मित ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप पीने से अब तक 20 मासूमों की जान चली गई थी। जांच में पाया गया कि सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक रासायनिक तत्व की मात्रा मानक सीमा से अधिक थी, जिसके कारण बच्चों के गुर्दे प्रभावित हुए और उनकी मृत्यु हो गई।
श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के सभी उत्पादों की बिक्री पर रोक
Chhindwara cough syrup scandal : राज्य सरकार ने इस गंभीर लापरवाही के बाद श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के सभी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को भी हिरासत में लिया गया है। अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
Chhindwara cough syrup scandal : डॉ. नरेश गोनारे और सिविल सर्जन को हटा गया
घटना में मृतकों में छिंदवाड़ा के 18 और बैतूल जिले के 2 बच्चे शामिल हैं। इस दुखद घटना के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नरेश गोनारे और सिविल सर्जन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अब डॉ. सुशील कुमार दुबे को नए सीएमएचओ का कार्यभार सौंपा गया है।
Chhindwara cough syrup scandal : विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित
राज्य पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बच्चों की मौत के जिम्मेदार सभी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
Read More : फल की आकांक्षा से मुक्त होकर कर्म करना ही यज्ञ है – परम पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार