रायपुर, । chhattisgarh school holidays 64 days now : छत्तीसगढ़ में 64 दिन स्कूल रहेंगे बंद, दशहरा-दीवाली में 16 दिन की छुट्टी दी गई हैं । सितंबर से लेकर अगले साल जून तक शैक्षणिक संस्थानों में कुल 64 दिन की छुट्टियां तय की गई हैं। अवर सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, स्कूलों में दशहरा, दिवाली, सर्दी और गर्मी की छुट्टियों को मिलाकर कुल 64 दिन तक पढ़ाई नहीं होगी।
दशहरा दिवाली की छुट्टियां
chhattisgarh school holidays 64 days now : दशहरा की छुट्टियां 29 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक रहेंगी। इससे पहले 28 सितंबर और बाद में 5 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से छात्रों को कुल 8 दिन की छुट्टी मिलेगी। वहीं, दिवाली की छुट्टियां 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक तय की गई हैं।
इसमें भी आगे और पीछे रविवार शामिल होने से दिवाली की छुट्टी भी 8 दिन की हो जाएगी। सर्दियों की छुट्टियां 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक रहेंगी। इसमें भी रविवार को जोड़कर छात्रों को 8 दिन तक स्कूल नहीं जाना होगा।
chhattisgarh school holidays 64 days now : गर्मी की छुट्टियां 46 दिन की होंगी
इसके अलावा गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2026 तक रहेंगी, जो कुल 46 दिन की होंगी। इस दौरान स्कूलों में पूरी तरह ताला बंद रहेगा।
कुल छुट्टियों का विवरण इस प्रकार है:
- दशहरा अवकाश: 09.2025 से 04.10.2025 (6 दिन)
- दीपावली अवकाश: 10.2025 से 25.10.2025 (6 दिन)
- शीतकालीन अवकाश: 12.2025 से 27.12.2025 (6 दिन)
- ग्रीष्मकालीन अवकाश: 05.2026 से 15.06.2026 (46 दिन)
chhattisgarh school holidays 64 days now : शिक्षा विभाग ने आदेश जारी की
वर्ष 2025-26 में स्कूलों में कुल 64 दिन की छुट्टियां तय की गई हैं। शिक्षा विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को इन तिथियों का पालन करने का निर्देश दिया है।
सितंबर और अक्टूबर महीने छात्रों के लिए छुट्टियों से भरे रहने वाले
chhattisgarh school holidays 64 days now : सितंबर और अक्टूबर महीने छात्रों के लिए छुट्टियों से भरे रहने वाले हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दशहरा अवकाश 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेगा। इससे पहले 28 सितंबर और इसके बाद 5 अक्टूबर को रविवार होने के कारण छात्रों को लगातार 8 दिन की छुट्टी मिलेगी।
दिवाली पर भी छात्रों को 8 दिन की छुट्टी
इसी तरह अक्टूबर में दिवाली के अवसर पर भी स्कूल बंद रहेंगे। सरकार के आदेश के अनुसार, दिवाली अवकाश 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रहेगा। इसके आगे 19 अक्टूबर और पीछे 26 अक्टूबर को रविवार पड़ रहा है, जिससे दिवाली पर भी छात्रों को लगातार 8 दिन की छुट्टी मिलेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद छात्रों और अभिभावकों ने राहत महसूस की है। लगातार छुट्टियों के चलते छात्र त्योहारों का आनंद उठा सकेंगे ।