
रायपुर, कुलदीप शुक्ला | Chhattisgarh ED Raids : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है। सोमवार की सुबह रायपुर में दो और भिलाई में एक ठिकाने पर ईडी की रेड पड़ी है। जिसके बाद से एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम ने राजधानी रायपुर में दो जगहों और भिलाई में एक जगह पर दबिश दी हो सकती है कुछ नेताओं की गिरफ़्तारी ।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में अवैध कोयला खनन मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पहले भी छापेमारी की कार्यवाही कर चुकी है । एजेंसी ने पहले भी जांच के दौरान वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत से छत्तीसगढ़ में परिवहन के लिए 25 रुपये प्रति टन कोयला वसूला गया था।