बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल से निकले बड़े राज़, एयरहोस्टेस संग फोटो और लड़कियों की चैट्स बरामद

Chaitanyananda Saraswati Case
Chaitanyananda Saraswati Case

नई दिल्ली: Chaitanyananda Saraswati Case: यौन शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार स्वयंभू बाबा “चैतन्यानंद सरस्वती” पर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में अब बाबा का मोबाइल फोन बड़ा सबूत बनकर सामने आया है। फोन से एयरहोस्टेस के साथ खिंचवाई गईं तस्वीरें और कई लड़कियों की चैट्स बरामद हुई हैं।

Chaitanyananda Saraswati Case: मोबाइल से निकले बड़े राज़

दिल्ली पुलिस को बाबा के मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक चैट्स और तस्वीरें मिली हैं। आरोप है कि बाबा इन चैट्स में लड़कियों को बहकाने और झांसा देने की कोशिश करता था। इसके अलावा, कई युवतियों की “मोबाइल डीपी के स्क्रीनशॉट्स” भी बाबा के फोन से मिले हैं।

महिला सहयोगियों से आमना-सामना

Chaitanyananda Saraswati Case: पूछताछ के दौरान पुलिस ने बाबा की दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर उससे आमना-सामना कराया। जांच अधिकारियों का कहना है कि बाबा केवल तब ही जवाब देता है जब उसके सामने सबूत रखे जाते हैं, वरना गोलमोल बातें करता है।

पुलिस पूछताछ में टालमटोल

बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और लगातार झूठ बोल रहा है। जांच में यह भी सामने आया कि उसे अपने कृत्यों का कोई पछतावा नहीं है।

हिरासत में रखी अजीब डिमांड

Chaitanyananda Saraswati Case: पुलिस हिरासत में आने के पहले ही दिन बाबा ने फलों और अन्य सामान की डिमांड रख दी थी। हालांकि पुलिस ने उसे फल और पानी उपलब्ध कराया। अभी उसे “पटियाला हाउस कोर्ट” के आदेश पर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर वसंत कुंज नॉर्थ थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है।

लगातार बढ़ रहे हैं आरोप

Chaitanyananda Saraswati Case: बाबा पर करीब 16 छात्राओं से यौन शोषण के आरोप हैं। पुलिस की सख्ती बढ़ने के साथ-साथ उसके फर्जीवाड़े और काले कारनामों का खुलासा हो रहा है।


Read Moreदेशभर में दुर्गा पूजा का उत्साह, अलग-अलग थीम पर सज रहे पंडाल