विकास का नया दौर: दंतेवाड़ा में गोलियों की गूंज से विकास की शंखनाद तक

CG Development Projects

दंतेवाड़ा: CG Development Projects: दंतेवाड़ा में आयोजित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 160 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि जहां कभी माओवादियों की हिंसा और गोलियों की गूंज सुनाई देती थी, अब वहां विकास की नई ध्वनि सुनाई दे रही है। उन्होंने बस्तर के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा और रोजगार के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

CG Development Projects:माओवाद से मुक्ति और विकास की ओर कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि माओवादी खून-खराबे और आतंक के पक्षधर हैं, जबकि सरकार का उद्देश्य विकास और सद्भाव का प्रसार करना है। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और माओवाद को जड़ से समाप्त करने तक सरकार प्रयासरत रहेगी।

CG Development Projects: 160 करोड़ के विकास कार्य: ग्रामीण जीवन में सुधार

मुख्यमंत्री ने 501 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें से 49 करोड़ रुपये के 367 कार्यों का लोकार्पण और 112 करोड़ रुपये के 134 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।

  • सड़क और पुल निर्माण: गीदम ब्लॉक के छिन्दनार-बड़ेकरका मार्ग पर 33 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण।
  • आवास योजना: “मोर मकान-मोर आवास” के तहत 7.25 करोड़ रुपये की लागत से बने 321 पक्के मकानों की चाबियां हितग्राहियों को सौंपी गईं।
  • पेयजल परियोजनाएं: किरंदुल में 45 करोड़ और बारसूर में 15 करोड़ की लागत से जल शोधन और जलवर्धन संयंत्र।
  • परिवहन सुधार: दंतेवाड़ा जिले में अंतरराज्यीय बस स्टैंड का भूमिपूजन।

CG Development Projects: महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के खातों में हर महीने 1,000 रुपये की राशि जमा की जा रही है। इसके अलावा, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4,000 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा दिया जा रहा है।

  • जैविक खाद: सभी लैंप्स और राशन दुकानों में जैविक खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
  • नियद नेल्लानार योजना: 765 किसानों को पावर स्प्रेयर, 1.7 करोड़ रुपये की लागत से पावर ट्रिलर और 1,200 परिवारों को निशुल्क मोबाइल फोन वितरित किए जा रहे हैं।

CG Development Projects: जू पार्क और पर्यटन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दंतेवाड़ा जिले में एक जू पार्क (चिड़ियाघर) का निर्माण किया जाएगा। यह क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देगा।

CG Development Projects: सुशासन और योजनाओं का प्रभाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में कई योजनाएं लागू की हैं, जिनसे बस्तर में विकास की गति तेज हुई है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना: 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए गए हैं।
  • आवास प्लस योजना: 2024 में छूटे हुए पात्र लोगों को योजना में शामिल करने के लिए सर्वेक्षण जारी है।
  • सुदूर अंचल विकास: जन सुविधा एक्सप्रेस के तहत 4 करोड़ रुपये की लागत से 37 वाहन संचालित हो रहे हैं।

CG Development Projects: छत्तीसगढ़: विकास की नई गाथा

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर का विकास मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल बनेगा।


Read More:CG Youth Festival 25: सुपर 30 के आनंद कुमार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को सफलता के लिए प्रेरित किया


यह भी देखें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here