रायपुर, 17 अगस्त । CG cabinet expansion Now : लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर अब पूर्ण विराम लगने जा रहा है। इस विस्तार के साथ ही उन नेताओं की मुराद पूरी होगी, जो अब तक मंत्री पद की आस लगाए बैठे थे।
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनकी जगह
CG cabinet expansion Now : बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनकी जगह अब तक किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है। वर्तमान में उनके पास रहे विभागों स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति का दायित्व फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास है।
दो मंत्री का पद पहले से ही रिक्त
CG cabinet expansion Now : वहीं सरकार में दो मंत्री का पद पहले से ही रिक्त रखा गया था। सूत्रों के अनुसार, इस पद को ऐसे विधायक को देने की योजना है, जिसने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया हो और संगठन में मजबूत पकड़ रखता हो। कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच इन दोनों खाली पदों को भरने के साथ नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है।
CG cabinet expansion Now : राज्य में पहली बार 14 सदस्यों का मंत्रिमंडल
जानकारी के मुताबिक राज्य में पहली बार 14 सदस्यों का मंत्रिमंडल बन सकता है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार यहां पर भी हरियाणा फॉर्मूला लागू करने की तैयारी में है। अब तक राज्य में अधिकतम 13 मंत्री ही रहे हैं, लेकिन इस बार 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिलाकर कुल 11 मंत्री हैं और तीन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना जताई जा रही है।
संविधान के नियमों के मुताबिक किसी भी राज्य में विधायकों की कुल संख्या के 15 फीसदी से ज्यादा नेताओं को मंत्री नहीं बनाया जा सकता। इसी सीमा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल का रास्ता साफ होता दिख रहा है।
CG cabinet expansion Now : मुख्यमंत्री साय ने विदेश दौरे से पहले कैबिनेट का विस्तार दिया संकेत
सूत्रों के अनुसार 18 अगस्त को कैबिनेट विस्तार हो सकता है, जिसमें तीन नए नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
मुख्यमंत्री साय ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा “इंतजार करिए, जल्द ही विस्तार होगा।”उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कैबिनेट का विस्तार उनके विदेश दौरे से पहले भी संभव है। इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है और मंत्री पद के संभावित चेहरों को लेकर चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं।
CG cabinet expansion Now : दावेदारी में कई नाम, 6 नेता रेस में शामिल
माना जा रहा है कि इस विस्तार में सरकार क्षेत्रीय और जातिगत संतुलनका विशेष ध्यान रखेगी। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्री बनने की दौड़ में कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। इनमें खुशवंत साहेब, अमर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा और राजेश मूणत,गजेंद्र यादव,प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं।
Read More: सेजेस तिफरा मे उत्साहपूर्ण वातावरण में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार