CG माशिमं; 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह; रिजल्ट यहां देख सकेंगे

0
23
CG 10th 12th board exam results now
CG 10th 12th board exam results now

रायपुर; 20 अप्रैल। CG 10th 12th board exam results now :  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए के लिए बड़ी अपडेट है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित होंगे।

मूल्यांकन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी

CG 10th 12th board exam results now : माशिमं ने मूल्यांकन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी कर ली है और सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है। इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 5.71 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरे प्रदेश के 36 केंद्रों पर किया गया।

CG 10th 12th board exam results now : मूल्यांकन समय पर पूरा

माशिमं से मिली जानकारी के अनुसार, किसी मूल्यांकनकर्ता के अनुपस्थित रहने पर भी संबंधित विषय का मूल्यांकन कार्य प्रभावित न हो और मूल्यांकन समय पर पूरा हो सके, इसके लिए इस बार मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ाई गई थी। मूल्यांकन से पहले ही सभी मूल्यांकन केन्द्र के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसके अनुसार मूल्यांकन कराया गया।

CG 10th 12th board exam results now : मई के पहले सप्ताह में दोनों परीक्षाओं के नतीजे

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) मई के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित करने की तैयारी में जुटी हुई है। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परिणाम तैयार करने का काम तेज़ी से चल रहा है। इस बार 9 मई से पहले बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाने की प्रबल संभावना है।

CG 10th 12th board exam results now : बोनस नंबर इन छात्रों को मिलेंगे

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में खेलकूद, स्काउट-गाइड, एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर), एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) और साक्षरता जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिरिक्त बोनस अंक मिलेंगे। यह बोनस अंक राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर दिए जाते हैं, जिसमें राज्य स्तर के लिए 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर के लिए 15 अंक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए 20 अंक शामिल हैं।

छात्र अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र माशिमं की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा नतीजों से संबंधित अपडेट निम्नलिखित आधिकारिक स्रोतों और वेबसाइटों पर देख सकते हैं:


Read More: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक “बड़ा उठापटक” 11 जिलों के कलेक्टर समेत 41 आईएएस का तबादला


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार