CG : ओवर ब्रिज में हादसा, ब्रिज से गिरकर बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, बच्ची घायल…. CM भूपेश बघेल ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया

रायपुर,

छ्त्तीसगढ़ के कुम्हारी चौक पर तैयार हो रहे निर्माणाधीन ब्रिज से एक बाइक और कार नीचे गिर से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर है। वहीं दूसरी घटना में कार भी उसी स्थान पर ब्रिज से गिरी। इस हादसे में कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक बाइक गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पति-पत्नी की मौत

निर्माणाधीन फ्लाईओवर को पूर्ण समझ कर दोनों वाहन चालकों के ब्रिज पर चढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ब्रिज का एक साइड हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था और दूसरे साइड पर काम चल रहा था। जिसके बाद बाइक सवार दंपत्ति अपनी बेटी के साथ रॉन्ग साइड वाली रोड पर चढ़ गए और उनकी बाइक नीचे गिर गई। इस हादसे में पती- पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बच्ची गंभीर है।

घटना के कुछ ही समय बाद जब पुलिस एक तरफ बैरियर लगाने में लगी थी तभी दूसरे तरफ टूटे डिवाइडर से एक और कार अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के तरफ तेज गति से घुसी। फ्लाईओवर में गड्ढे के पास कोई भी स्टॉपर के अभाव में और फ्लाईओवर पूरी तरह से निर्मित जैसी दिखने के भ्रम में तेज गति से कार उसी स्थान पर गिरी। लेकिन समय रहते कार का एयर बैग खुल गया ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर गहरा दुख प्रकट किया 

इस हादसे की जानकारी के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक बाइक गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को इस दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना के जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो। बघेल ने इस हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिजनों को सम्बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here