गाजा में अस्थायी युद्धविराम पर माने नेतन्याहू, आईडीएफ ने विमान के जरिए गिराई सहायता सामग्री

0
10
Ceasefire in Gaza now
Ceasefire in Gaza now

यरूशलम, 27 जुलाई । Ceasefire in Gaza now :  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गाजा में अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की है। यह निर्णय गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच लिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय दबाव में यह फैसला

Ceasefire in Gaza now :  इजरायल के सरकारी टीवी चैनल कान न्यूज के अनुसार, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज, विदेश मंत्री गिदोन सार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद गाजा की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय दबाव में यह फैसला लिया।

Ceasefire in Gaza now :  पिछले कुछ सप्ताहों से गाजा में इजरायली सैन्य अभियान के कारण बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति और मानवीय संकट गहरा गया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और अमेरिका की ओर से इजरायल पर युद्धविराम के लिए दबाव बढ़ता जा रहा था। इस अस्थायी युद्धविराम को संभावित मानवीय राहत प्रयासों और कूटनीतिक समाधान की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

गाजा में मानवीय सहायता की हवाई आपूर्ति देर रात शुरू हो जाएगी

Ceasefire in Gaza now :  इससे पहले, शनिवार को इजरायली रक्षा बलों ने एक बयान में कहा था कि गाजा में मानवीय सहायता की हवाई आपूर्ति देर रात फिर से शुरू हो जाएगी। इस बीच, फिलिस्तीनी सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार शाम को उत्तरी गाजा के कई इलाकों में मानवीय सहायता की हवाई डिलीवरी फिर से शुरू हुई। आईडीएफ ने खुद इसकी जानकारी टेलीग्राम पोस्ट के जरिए दी।

Ceasefire in Gaza now : हवाई मार्ग से पहुंचाई गई सहायता में खाद्य सामग्री शामिल 

रविवार की सुबह एक बयान में, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ़) ने कहा कि हवाई मार्ग से पहुंचाई गई सहायता में आटा, चीनी और डिब्बाबंद खाद्य सामग्री वाले सात पैकेज शामिल हैं। आईडीएफ ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में सहायता पहुंचाने के चल रहे प्रयासों के तहत मानवीय सहायता हवाई मार्ग से पहुंचाई।

Ceasefire in Gaza now :  गाजा में भुखमरी की स्थिति बिगड़ने की चेतावनी

यह घटनाक्रम मानवीय संगठनों की ओर से गाजा में भुखमरी की स्थिति बिगड़ने की चेतावनी के बीच हुआ है, जहां मार्च में इजरायल की ओर से सभी क्रॉसिंग बंद कर दिए जाने के बाद से आवश्यक वस्तुओं की पहुंच गंभीर रूप से प्रतिबंधित हो गई है।

Ceasefire in Gaza now :  अमजद मुहम्मद हसन शायर को मार गिराया 

शुक्रवार को आईडीएफ ने कहा था कि उसने उत्तरी गाजा पट्टी में एक हमले में हमास के एक काउंटर-इंटेलिजेंस कमांडर को मार गिराया है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि हमास के जनरल सिक्योरिटी अपरेटस में काउंटर-इंटेलिजेंस निदेशालय के प्रमुख अमजद मुहम्मद हसन शायर की बुधवार को हत्या कर दी गई।

Ceasefire in Gaza now : इजरायली ने गुरुवार को गाजा पट्टी में दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला

इजरायल और गाजा के बीच जारी तनाव के बीच, इजरायली वायुसेना ने गुरुवार को गाजा पट्टी में दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला किया। इस कार्रवाई को लेकर इजरायली सेना ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि यह हमला हमास के सुरक्षा निदेशालय को निशाना बनाकर किया गया था।

सेना के अनुसार, यह निदेशालय जासूसी गतिविधियों को विफल करने और हमास के वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मुख्य भूमिका निभाता है।


Read More : पानी-पानी हुआ रायपुर; 12 साल बाद रिकॉर्ड बारिश; नगर निगम के दावे फेल, 27-28 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार