बिलासपुर । CCTV Cameras now in a : बिलासपुर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूली बच्चों ने वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा देखा तो इसकी शिकायत उन्होंने स्कूल प्रबंधन से की। मामले की शिकायत अब शिक्षा विभाग के अधिकारी तक पहुंची । जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।
लड़कों के वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा
CCTV Cameras now in a : जानकारी के मुताबिक यह घटना बिलासपुर के लिंगियाडीह आत्मानंद स्कूल के लड़कों के वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। हालांकि यह कैमरा कब लगाया गया, इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बाद में पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक भी पहुंची।
CCTV Cameras now in a : वॉशरूम में लगातार तोड़फोड़ की शिकायत के सामने
जानकारी इस बात को लेकर मिल रही है कि वॉशरूम में लगातार तोड़फोड़ की शिकायत के सामने आ रही थी, जिसके बाद वॉशरूम में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया। अभी तक इसे लेकर स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
CCTV Cameras now in a : क्या छात्रों की निजता का उल्लंघन हुआ है
यह मामला कई सवाल खड़े करता है; कैमरा कब लगाया गया? कैमरा लगाने का क्या उद्देश्य था? क्या छात्रों की निजता का उल्लंघन हुआ है? जांच के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश है। वे स्कूल प्रबंधन की इस हरकत को गलत ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि वॉशरूम जैसी जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाना निजता का हनन है।
CCTV Cameras now in a : अब जांच के बाद में स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार वॉशरूम में किस परिस्थिति में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया।