Burn Fire : बिलासपुर के रेलवे स्टोर में लगी भीषण आग… करोड़ों रुपए का एल्युमिनियम वायर जल कर खाख

बिलासपुर.

Burn Fire : बिलासपुर में रेलवे के स्टोर में आग लगने से यहां रखा करोड़ों रुपए का एल्युमिनियम वायर जल गया है। होलिका दहन की रात को यहां अचानक आग धधकी थी। देखते ही देखते आग फैल गई और अंदर रखे एल्युमिनियम वायर के कई बंडल जल गए। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

तारबाहर इलाके के रेलवे परिक्षेत्र में रेलवे का स्टोर है। जहां पर एल्युमिनियम वायर समेत कई सामान रखे जाते हैं। इसी स्टोर के सिग्नल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 1 बजे आग भड़की थी। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। छुट्‌टी का दिन होने की वजह से बहुत सारे कर्मचारी नहीं थे। घटना के बाद तुरंत ही इस बात की जानकारी रेलवे के सीनियर अधिकारियों को दी गई थी।

बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि धीर-धीर करके आग पूरी तरह से आस-पास के इलाके में फैल गई। यहां पूरे इलाके में एल्युमिनियम वायर का बंडल रखा है। इन्हीं बंडलों में आग लगी थी। एक-एक कर कई बंडल जल गए हैं। पता चला है कि इस एक बंडल की कीमत करीब 8 लाख रुपए होती है। इस प्रकार कई बंडल जलने से रेलवे ने करोड़ों रुपए की नुकसान की आशंका जताई है। हालांकि रेलवे के अधिकारी पूरा अनुमान लगाने में अभी लगे हुए हैं। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कितने केबल वायर जले हैं

इधर, फायर ब्रिगेड की टीम को खबर लगने के बाद कुछ समय बाद मौके पर पहुंची। तब तक कई बंडल जल गए थे। फिर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। जानकारी मिली है कि नगर सेना के पास जो फायर ब्रिगड की गाड़ियां हैं, वह पहले से किसी दूसरी जगह गई हुईं थी। इसी वजह से गाड़ियों को आने में देरी हई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here