Budget बजट पर फीडबैक 2022 : पीएम मोदी ने कहा बजट गरीबों के कल्याण, हर पहलू पर दिया गया ध्यान

    नई दिल्ली

    PM Narendra Modi बजट पर फीडबैक 2022: साल 2022-23 के लिए केंद्र सरकार ने आम बजट जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर बजट को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यह बजट इसलिए काफी खास था क्योंकि आने वाले कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। बजट भाषण समाप्त हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

    पीएम मोदी ने कहा ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है। ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा। इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण। हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है।

    प्रधानमंत्री मोदी बोले- ये बजट More Infrastructure, More Investment, More Growth, और More Jobs की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है। डिफेंस के कैपिटल बजट का 68 परसेंट डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा लाभ, भारत के MSME सेक्टर को मिलेगा।

    निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

    देश की व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 39.45 लाख करोड़ का कुल बजट लोकसभा में पेश किया। यह मोदी सरकार का 10वां और बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट है। कोरोना काल और पांच राज्यों में होन रही चुनाव के मौसम में पूरे देश को वित्त मंत्री से बड़े एलान की उम्मीद थी। वित्त मंत्री ने भी लोगों को निराश नहीं किया। कई सेक्टर में वित्त मंत्री ने खजाना खोल दिया। बजट में निर्मला सीतारमण शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, युवा, महिला, छात्र, उद्यमी, रेल सहित हर क्षेत्र और वर्ग के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here