कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, खाली कराया गया रेलवे स्टेशन, बम स्क्वायड दस्ता पहुंचा

Bomb in Kamayani Express

भोपाल: Bomb in Kamayani Express: मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित राज्य के दूसरे सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को मचा हड़कंप । बलिया से लोकमान्य तिलक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना सामने आई। जानकारी सामने आने पर ट्रेन के साथ साथ रेलवे स्टेशन पर ख़ाली कराई गई। जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी सिटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है।

Table of Contents

Bomb in Kamayani Express: सागर बम निरोधक दस्ते को दी गई

सूचना सागर बम निरोधक दस्ते को दी गई, जहां से टीम बीना स्टेशन के लिए रवाना हो गई। यही नहीं, एहतियाद को तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट घोषित कर दिय गया है। बम स्क्वायड दस्ता पहुंचा।

Bomb in Kamayani Express: बीना स्टेशन पहुंची जांच टीम ने ट्रेन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर खाली कराया जा रहा है। इसके बाद पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच शुरु कर दी गई है। एहतियात के तौर पर सागर से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है।

Read More:टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पलटा विमान, 3 यात्री गंभीर रूप से घायल