BMC कमिश्नर ने किया COVID-19 फाइजर से आवेदन मिलने का दावा, कंपनी ने किया इनकार 

मुंबई
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दावा किया था कि बीएमसी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर निकाला है और म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई के ग्लोबल टेंडर को अबतक 8 आवेदन मिले हैं, जिसमें से एक आवेदन फाइजर कंपनी का आया है। वहीं इसके जवाब में फाइजर कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने ऐसा कोई आवेदन नहीं दिया है। कंपनी ने कहा कि भारत सहित विश्व स्तर पर न तो फाइजर और न ही इसके किसी भी सहयोगी ने फाइजर-बायोएनटेक COVID 19 वैक्सीन के आयात / बाजार / वितरण के लिए किसी को अधिकृत किया है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि, 'जैसा कि पहले कहा गया है, इस महामारी के दौर में दुनिया भर में फाइजर राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में सहयोग के लिए केवल केंद्र सरकारों और सुपर नेशनल संगठनों को अपनी वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है।' BMC कमिश्नर ने किया COVID-19 वैक्सीन खरीद टेंडर के लिए फाइजर से आवेदन मिलने का दावा, कंपनी ने किया इनकार यह भी पढ़ें: भारत-पाक युद्ध के हीरो कर्नल पंजाब सिंह का कोरोना से निधन, 4 दिन पहले हुई थी बेटे की मौत फाइजर ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि न तो फाइजर और न ही भारत सहित विश्व स्तर पर इसके किसी भी सहयोगी ने किसी को फाइजर बायोनटेक वैक्सीन के आयात/बेजने और वितरण करने के लिए अधिकृत किया है। 

हम अपनी वैक्सीन को उपयोग के लिए उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ निरंतर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले दिन में, बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह ने घोषणा की थी कि मुंबई को अब तक आठ बोलियां मिली हैं, जिसमें फाइजर से एक और स्पुतनिक से सात शामिल हैं। BMC ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर निकाला है, मंगलवार को BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि MCGM (म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई) के ग्लोबल टेंडर को अबतक 8 आवेदन मिले हैं. एक आवेदन फाइजर/ एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लिए है बाकी 7 स्पुतनिक-V के लिए हैं। कमिश्नर ने बताया कि आवेदन की आखिरी तारीख को एक हफ्ते के लिए यानी 1 जून तक लिए बढ़ा दी गई है, जिससे कि अलग-अलग आवेदक पूरे दस्तावेज के साथ टेंडर के लिए आवेदन कर सकें।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here