आशीर्वाद समारोह परीक्षा में सफलता के लिए शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी

Blessing Ceremony

रायपुर: Blessing Ceremony: सेजेस तिफरा में बारहवीं कक्षा के बच्चों को शिक्षकों ने बिदाई समारोह के स्थान पर आशीर्वाद समारोह किया, और सभी बच्चों को शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ बच्चों के विचार भी सुने , परिवारिक वातावरण में बच्चों को प्रवेश पत्र वितरण कर परीक्षा की तैयारी में जुटने और अंत तक कोशिश करते रहने प्रेरित किया।

Blessing Ceremony

Blessing Ceremony: शिक्षकों ने बच्चों को अंतिम सफलता के सूत्र बताये सभी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया

ग्यारहवीं के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर बच्चों का संस्कार पूर्वक तिलक लगाकर स्वागत किया और अपने वरिष्ठ के सम्मान में कक्ष की सजावट की , संस्था प्रमुख डॉ विश्वनाथ कश्यप, वरिष्ठ व्याख्याता रवि दुबे,जय कौशिक, दुर्गेश नंदिनी सिंह, भाग्यश्री मंगरुलकर ने बच्चों को अंतिम सफलता के सूत्र बताये सभी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया l

Blessing Ceremony: रजनीगंधा बेहार, सुमन जायसवाल, रामकुमार सोनी , रंजना जायसवाल, कृष्ण कुमार तिवारी ,इंदु शर्मा,सरिता सान्डिल्य,ज्योति सूर्या, मधुलिका त्रिपाठी ने बच्चों को बधाई देते हुए संबोधित किया l बच्चों को परीक्षा पे चर्चा जैसे वातावरण में प्रवेश पत्र वितरण किया गया और स्वल्पाहार कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Read More: गणतंत्र दिवस पर्व सेजेस तिफरा में धूमधाम से मनाया गया, देश भक्ति के नारो से गूंजा तिफरा स्कूल का मैदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here