भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय का घेराव व तालाबंदी की… बेरोजगारी भत्ता को बताया छलावा.

bjym
BJYM surrounded and locked out the employment office... Told unemployment allowance to be a hoax

रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोजगार कार्यालय का घेराव किया । भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत जी ने विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो सरकार चुनाव के समय बड़े बड़े वादे कर सत्ता में आई है, उस भूपेश सरकार के द्वारा निरंतर 4.5 साल वह 53 महीनों से सिर्फ़ युवाओं को ठगा गया है। चाहे वो एस.आई भर्ती हो या वो पी.एस.सी भर्ती से हो या वो रोज़गार के नाम से हो या बेरोज़गारी भत्ता के नाम पर हो, कांग्रेस की सरकार केवल झूटेश बन कर रह गई है । लगातार सरकार द्वारा युवाओं को छलने का काम किया जा रहा है।

इस भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र 2018 में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही हर बेरोज़गार युवा को हम 2500/- रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे, पर आज इस सरकार को 4.5 साल से ज्यादा हो चुके हैं मगर 2500 के नाम पर लॉलीपॉप पकड़ाया गया है ।

इन्ही सब माँगो को लेकर रायपुर में आज युवाओं के हित के लिए भाजयुमो जिला रायपुर द्वारा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं के साथ भूपेश बघेल द्वारा किए गए छल के विरोध में रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा छ:ग के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक डंगस  ने युवाओं को संबोधित करते हुए भाजयूमो के अभियान जोकि पूरे प्रदेश भर में रोज़गार कार्यालय का घेराव को लेकर तारीफ़ करते हुए कहा की यह महज़ एक आंदोलन नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की युवाओं की आवाज़ बनके हर ज़िले में युवाओं का समर्थन यह बताता है कि आज भाजयूमो पूरे बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ बन चुकी है । हर युवा आज भाजयूमो से जुड़ कर अपने माँगो को लेकर भाजयूमो के साथ लड़ कर इस झूटेश सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने को उतारू है…. और जब तक इनकी माँगे पूरी नहीं होती तब तक युवा मोर्चा ज़मीन की लड़ाई लड़ते रहेगा ।

भाजयूमो छ:ग प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर संभाग प्रभारी  रोहित माहेश्वरी ने बताया की आज 53 महीने हो चुके है जिसके हिसाब से प्रत्येक युवाओं को 132500 के हिसाब से बेरोज़गारी भत्ता देना चाइए पर ये सरकार के द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है । ये सरकार आज के समय पर बेरोज़गारी भत्ता देने का जब समय आया तब अनेक बहाने और नियम लागू किया गया, कौन पात्र होंगे और कौन आपत्र होंगे इससे साबित होता है की इनकी मंशा बेरोज़गारी भत्ता देने की थी ही नहीं।

भाजयूमो ज़िला अध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता ने बताया की 1850000 बेरोजागार युवा है पर इस झूटेश सरकार ने जो बेज़ोरगारी भत्ता के लिए जो नियमवाली बनायी उसमें से 69,000 युवा ही पात्र हुए है । इस सरकार ने कहा जिसके पास नौकरी होगी जिसके परिवार में 2 एकड़ ज़मीन होगी या जिसके परिवार में कोई एक सरकारी नौकरी में होगा आदि वो सब बेरोज़गारी भत्ता के लिए आपत्र होंगे। इस सरकार ने चुनाव के समय अपने चुनावी घोषणा पत्र में ऐसे किसी नियमों को घोषणा बेरोज़गारी भत्ता के लिए नहीं की थी. युवा मोर्चा के लगातार आंदोलन के बाद सरकार से 2023 के बजट में अप्रैल 2023 से युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा।

ना इस सरकार ने 132500 के हिसाब से कोई भी भुगतान किया है और न ही अब हर बेरोजगार को भत्ता दिया जा रहा है।भारतीय जनता युवा मोर्चा जब तक युवाओं को उनका हक़ नहीं मिलेगा तब तक सड़क की लड़ाई लड़ते रहेगी और यही बेरोज़गार युवा भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ मिल कर के आने वाले विधानसभा चुनाव में इस झूटेश सरकार को उखाड़ कर के फेंकेगी ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस  एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर के सांसद सुनील सोनी जी, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव , केदार गुप्ता, अमित साहू, उमेश घोरमोड़े , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुंजन प्रजापति जी, महामंत्री उपकार चंद्राकर, अंकित जैसवाल, संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी , प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र नाग , हरिओम साहू , जिला प्रभारी मनीष पांडे , जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता , महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी , जिला उपाध्यक्ष प्रणय साहू , आलोक , मंडल अध्यक्ष योगी साहू , नरेश पिल्ले, राज गायकवाड़, आकाश शर्मा , जितेंद्र साहू, विनय जैन, गौतम शरद राठौर, भारत कुंडे, राहुल सेन, राहुल ठाकुर, अमन ठाकुर, अमन ताम्रकार, हार्दिक पटेल, गोपाल साहू, सुशील जामबुलकर, अभिषेक भारद्वाज, गोपाल पवार, मोहन पाठक, गणेश गुप्ता, गौतम महानंद  एवं जिले एवं मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here