बिलाईगढ़ : अधूरे गौरव पथ से परेशान जनता, टूटी सड़कों से उबल रहा जनाक्रोश

0
30
bilaigarh gaurav path
bilaigarh gaurav path

बिलाईगढ़; 14 सितंबर । bilaigarh gaurav path :  छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में नगर की बदहाल सड़कों और अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण को लेकर लोगों का गुस्सा एक बार फिर सामने आया है। उप जिला नगर पंचायत बिलाईगढ़ का मुख्य मार्ग जगह-जगह गड्ढों से भरा हुआ है, जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आए दिन सड़क पर दुर्घटना 

bilaigarh gaurav path : स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें सबसे अधिक खतरा स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को है। व्यापारी वर्ग भी लगातार हो रहे नुकसान और ग्राहक आवागमन में आ रही कठिनाइयों से परेशान है।

गौरव पथ निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा

bilaigarh gaurav path : लोगों का आरोप है कि गौरव पथ निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है और जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। वहीं, नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क मरम्मत और गौरव पथ का कार्य पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

bilaigarh gaurav path : तीन साल बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं

वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोर्ट रोड से नाले तक गौरव पथ (डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट सहित) निर्माण के लिए 1.99 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया। नगरवासियों का आरोप है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) सुशील कुमार चौधरी की उदासीनता और तानाशाही रवैये ने इस परियोजना को रोक रखा है।

bilaigarh gaurav path :राजनीतिक खींचतान के कारण निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका

व्यापारियों के मकानों को तोड़कर उन्हें धूल और कीचड़ में छोड़ दिया गया, लेकिन गौरव पथ का निर्माण अधर में लटका रहा। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने 27-27 फीट तक अपनी भूमि खाली करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन सीएमओ की 40-40 फीट चौड़ाई की जिद और राजनीतिक खींचतान के कारण निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका। मजबूर होकर कुछ प्रभावित नागरिक न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को विवश हुए।

मुख्यमंत्री साय ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए  निर्देश 

bilaigarh gaurav path : उधर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने हालिया बिलाईगढ़ प्रवास के दौरान सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, ज़मीनी हकीकत यह है कि गौरव पथ परियोजना अब भी अधर में लटकी हुई है, जिससे आम जनता, व्यापारी और स्कूली बच्चे तक भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

bilaigarh gaurav path : व्यापारियों की मांग निर्माण 27-27 फीट चौड़ाई में किया जाए 

जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की मांग है कि गौरव पथ का निर्माण भाग-1 की तरह 27-27 फीट चौड़ाई में किया जाए ताकि लंबे समय से लटकी समस्या का समाधान हो सके। नगर अध्यक्ष, सभी पार्षदों और नागरिकों ने शासन-प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि तत्काल कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

अब नजरें नए अनुविभागीय अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों पर टिकी हैं कि वे जनता की मांगों पर ठोस कदम उठाते हैं या फिर गौरव पथ का सपना कागजों में ही दबकर रह जाएगा।


Read More:  खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए, पाकिस्तान के साथ खेलने का फैसला देश के युवाओं पर श्री श्री रविशंकर


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार