रायपुर; जुलाई by कुलदीप शुक्ला । Bijapur PMGSY Now : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) जैसी महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य गांवों को बेहतर सड़क संपर्क से जोड़ना है ताकि ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोज़गार तक आसान पहुंच मिल सके। लेकिन बीजापुर जिले में इस योजना की जमीनी सच्चाई कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
Bijapur PMGSY: इंजीनियर की कार्यशैली को लेकर जनता में गहरा असंतोष
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) जैसे अहम ग्रामीण विकास कार्यक्रम में बीजापुर जिले के इंजीनियर की कार्यशैली को लेकर जनता में गहरा असंतोष है। योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ियों, लापरवाही और मनमानी के आरोपों के चलते जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कई बार इस अधिकारी को हटाने की मांग की है, परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
मंत्री तक शिकायतों की जानकारी
आश्चर्यजनक यह है कि मंत्री तक शिकायतों की जानकारी पहुंच चुकी है, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या किसी ‘ऊपरी मेहरबानी’ के चलते इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है?
अंदरूनी सांठगांठ से मामले में कार्रवाई को रोक
Bijapur PMGSY: स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सांसद ने कई बार विभागीय मंत्री को इस बाबत शिकायतें सौंपी हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे यह आशंका भी ज़ाहिर हो रही है कि कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण या अंदरूनी सांठगांठ इस मामले में कार्रवाई को रोक रही है।
सरकार की विश्वसनीयता और जवाबदेही तभी सुनिश्चित हो सकती है जब न केवल योजनाएं कागज पर हों, बल्कि उन्हें धरातल पर भी ईमानदारी से लागू किया जाए ।
Read More: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान