मुंबई, 31 जुलाई । Bigg Boss19 Now : पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के प्रशंसक लंबे समय से नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है! निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित ‘बिग बॉस 19′ का रोमांचक टीजर जारी कर दिया है, जिससे दर्शक और भी उत्सुक हो गए हैं।
सुपरस्टार सलमान खान शो का होस्ट
Bigg Boss19 Now : इस सीजन का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा। हमेशा की तरह, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ही इस शो को होस्ट करेंगे। दर्शक इस शो का जियो हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारण देख पाएंगे।
Laut aaya hoon main leke Bigg Boss ka naya season!
Aur iss baar chalegi – Gharwalon Ki Sarkaar👑Dekhiye #BiggBoss19, 24 August se, sirf @JioHotstar aur @ColorsTV par. pic.twitter.com/Q8quLbtEvX
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 31, 2025
सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार’
Bigg Boss19 Now : बिग बॉस’ के 19वें सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार’ रखी गई है। यह थीम एक बड़े बदलाव का संकेत देती है, क्योंकि इस बार घर की सत्ता किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं होगी, बल्कि घर के सभी सदस्यों की सहमति और सलाह से चलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई व्यवस्था घर के अंदर क्या नया ड्रामा लेकर आती है।
टीजर में सलमान को ‘बिग बॉस 19’ के होस्ट के रूप में वापसी करते हुए दिखाया गया है।
Bigg Boss19 Now : सलमान ने रियलिटी शो के नए सीजन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं काफी लंबे समय से ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रहा हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, ‘बिग बॉस’ हर साल खेल को नया रूप देता है और इस बार, यह घरवालों की सरकार है। जब बहुत सारे लोग एक-दूसरे पर डोरे डालने लगते हैं, तो मामला गड़बड़ा जाता है, तभी दरारें दिखाई देती हैं और घर एक युद्धक्षेत्र में बदल जाता है।
सलमान खान ने आगे कहा कि इतने सालों बाद, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं भी आपकी तरह यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह सब कैसे होता है।
Bigg Boss19 Now : ‘बिग बॉस 19’ में ये हस्तियां प्रतियोगी के रूप में शामिल
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ में राम कपूर, मुनमुन दत्ता और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू जैसी कुछ प्रसिद्ध हस्तियां प्रतियोगी के रूप में शामिल होंगी।
इसके अलावा, धीरज धूपर, अनीता हसनंदानी, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखीजा, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा और श्रीराम चंद्रा के भी घर में आने की अटकलें हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है।
Bigg Boss19 Now : बिग बॉस 18’ ने साबित कर दिया बिना ताज का राजा
बिग बॉस 18’ ने साबित कर दिया है कि क्यों यह शो भारतीय रियलिटी टीवी का बिना ताज का राजा है। नई थीम, ‘नए चेहरों, और सलमान खान की सटीक मेज़बानी ने पहले ही दिन शो को जबरदस्त हाइप दिला दी है। अब देखना यह है कि घर के अंदर कौन किसके साथ टिकता है, और कौन खेल को अपने पक्ष में मोड़ता है।
शो के प्रीमियर के तुरंत बाद #BiggBoss18 ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर फैंस ने कंटेस्टेंट्स, थीम और सेट की तारीफ करते हुए लिखा कि यह सीजन पहले एपिसोड से ही “हाई-वोल्टेज” रहा है। हले ही दिन सलमान खान ने प्रतियोगियों को इस सीजन के नए नियमों और चुनौतियों से रूबरू कराया। एकदम नए सेट और ग्राफिक्स के साथ शो की प्रस्तुति इस बार पहले से कहीं ज्यादा भव्य और इंटरऐक्टिव नजर आ रही है।
Bigg Boss19 Now : बिग बॉस 18′ का विजेता करणवीर मेहरा बने
आखिरकार, महीनों के ड्रामा, दोस्ती और दुश्मनी के बाद ‘बिग बॉस 18’ का विजेता मिल गया है। टीवी जगत के जाने-माने चेहरे करणवीर मेहरा ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। एक रोमांचक और कड़ी टक्कर वाले ग्रैंड फिनाले में, करणवीर ने दर्शकों का सबसे ज्यादा वोट हासिल कर ट्रॉफी जीती और अपनी जीत का डंका बजाया।
Read More : ट्रंप के 25% टैरिफ फैसले से शेयर बाजार हिला, सेंसेक्स 296 और निफ्टी 87 अंक टूटा
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार