मुंबई, 8 नवंबर । Bigg Boss 19 Double Eviction : सलमान खान होस्टेड कलर टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ में पिछले वीकेंड के वॉर में कोई भी एविक्शन नहीं हुआ था लेकिन। इस बार आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं।
शो आखिरी पड़ाव की ओर
Bigg Boss 19 Double Eviction : शो अब धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बड़ रहा है और एक-एख करके घरवाले एविक्ट हो रहे हैं. वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में प्रणित मोरे की घर में वापसी हो गई है। लेकिन इसी बीच अब शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बिंग हिट यह है कि इस बार वीकेंड का वार में एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होने जा रहा है. चलिए जानते हैं, कौन होने वाला है घर से बेघर?
बसीर अली और नेहल का डबल एविक्शन सुर्खियों में रहा
Bigg Boss 19 Double Eviction : ‘Bigg Boss 19’ के इस सीजन में लगातार हो रहे एविक्शन दर्शकों को चौंका रहे हैं। पहले भी बसीर अली और नेहल का डबल एविक्शन सुर्खियों में रहा था, जिसे लेकर फैंस ने नाराज़गी जताई थी। दर्शकों का कहना था कि शो के टॉप कंटेस्टेंट्स को बिना वजह बाहर किया गया। खुद बसीर ने भी बाहर आने के बाद कहा था कि उन्हें कम वोट्स की वजह से नहीं निकाला गया।
वीकेंड का वार भी दर्शकों के लिए शॉकिंग
Bigg Boss 19 Double Eviction : अब खबर है कि इस वीकेंड का वार भी दर्शकों के लिए शॉकिंग होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी डबल एविक्शन देखने को मिलेगा। इस हफ्ते फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए हैं, और इनमें से दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Bigg Boss 19 Double Eviction : घर से बाहर होंगे ये 2 कंटेस्टेंट
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन से दो सदस्य घर से बेघर होते हैं और किसका सफर खत्म होता है। फैंस सोशल मीडिया पर पहले से ही अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में जुट गए हैं।
🚨 BREAKING! SHOCKING DOUBLE EVICTION!
Abhishek Bajaj and Neelam Giri are EVICTED from #BiggBoss19 house
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 7, 2025
#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan BASHED Farrhana Bhatt badly for her badmouth words and remark on ITV.pic.twitter.com/si6GtW8nbj
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 8, 2025
Read More : ‘दुनिया को अप्रतिम स्वाद से परिचित कराना भी हमारा दायित्व’, मुख्यमंत्री योगी ने की जनता से खास अपील
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















