BIG ROAD ACCIDENT : नदी में जा गिरी कर्मचारियों से भरी SECL भटगांव की तेज रफ्तार बस, 50 से ज्यादा जख्मी

सूरजपुर।

BIG ROAD ACCIDENT : बड़ा सड़क हादसा  हो गया है. SECL भटगांव  के कर्मचारियों से भरी बस  का बड़ा हादसा हो गया है. SECL भटगांव की बस 50 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रही थी, तभी बस सुखदेवपुर के नाले में जा गिरी. इसमें बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. कई लोगों का इलाज जारी है.BUS

मिली जानकारी के मुताबिक महान-टू-खदानऔर जगन्नाथपुर कोल माइंस  के लिए लगभग 50 कर्मचारी BUS से ड्यूटी जा रहे थे. इसी बीच खड़गवा चौकी अंतर्गत सुखदेवपुर के पास नाले में बस पुल से जा टकराई और बस नाले में जा गिरी. बस में सवार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.WhatsApp Image 2021 09 05 at 9.55.58 PM

मजानकारी के मुताबिक सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर भटगांव  के अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं लगभग सभी गंभीर घायलों को अंबिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल रेफर किया गया है. ऐसे में क्षेत्र के श्रमिक नेता बेहद आक्रोशित हैं और बस प्रबंधन पर ही लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंची भटगांव पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.