बीजापुर: Big Naxal Encounter: दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। लेकिन तीन के शव बरामद हो गए हैं। साथ ही हथियार भी बरामद किए हैं।मुठभेड़ स्थल से इंसास, 303, 315 बोर बंदूक बरामद की गई है। 500 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडरों के घेरा है।
#WATCH | Chhattisgarh | On Dantewada encounter, Bastar IG Sundarraj P says, "…Bodies of 3 male Naxalites have been recovered. An INSAS, .12 bore pistol recovered from the encounter site. One of the killed Naxalites has been identified as Sudhir. He had a reward of Rs 25 lakh on… pic.twitter.com/JgO50NkVCW
— ANI (@ANI) March 25, 2025
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकले सुरक्षा बल की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। सुबह 8 बजे के लगभग हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। जहां पुलिस ने लगातार नक्सलियों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ तीन नक्सलियों के शव भी बरामद किए गए हैं।