Big Kumbh Mela : कुंभ मेला क्षेत्र में गायनेकोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिक की 24 घंटे रहेगी तैनाती

Big Kumbh Mela
Big Kumbh Mela

लखनऊ । Big Kumbh Mela : उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष तैयारी कर रही है। इसके लिए कुंभ मेला क्षेत्र में 400 से ज्यादा डॉक्टर्स के साथ ही 700 से अधिक पैरामेडिकल स्टॉफ नियुक्त किए जाने की योजना है। यह मेडिकल टीम 24 घंटे अपनी सेवाएं देगी।

कुंभ मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में बेड भी रिजर्व किए जाएंगे

Big Kumbh Mela : वहीं, महिलाओं और बच्चों के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में बेड भी रिजर्व किए जाएंगे। साथ ही इनके इलाज के लिए शिफ्ट वाइज गायनेकोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिक तैनात होंगे।

24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 407 डॉक्टर्स की तैनाती

Big Kumbh Mela : कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 407 डॉक्टर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही 182 नर्सिंग स्टाफ, 150 वार्ड ब्वाॅयज, 354 फार्मासिस्ट और 60 लैब टेक्नीशियन की भी तैनाती होगी।

मेला क्षेत्र में स्थित अस्पतालों में तीन शिफ्ट में 48 महिला चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगी

Big Kumbh Mela : उन्होंने बताया कि महाकुंभ में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में स्थित अस्पतालों में तीन शिफ्ट में 48 महिला चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में 24 घंटे गायनेकोलॉजिस्ट भी तैनात रहेंगी।

Big Kumbh Mela : सेंट्रल अस्पताल में लेबर रूम की स्थापना की जा रही है

वहीं, सेंट्रल अस्पताल में लेबर रूम की स्थापना की जा रही है। साथ ही 40 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम रहेगी। इसके अलावा सीएचसी और पीएचसी में भी 24 घंटे आकस्मिक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां पर अतिरिक्त दवाइयां, मरहम-पट्टी समेत अन्य चीजों के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Big Kumbh Mela : मेला क्षेत्र के अस्पतालों में महिलाओं और बच्चों के अलग-अलग वार्ड बनाए जाएंगे

एडिशनल डायरेक्टर स्वास्थ्य प्रयागराज डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के अस्पतालों में महिलाओं और बच्चों के अलग-अलग वार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए 6 गायनेकोलॉजिस्ट और 6 पीडियाट्रिक को शिफ्टवार तैनात किया जाएगा। यह सभी 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे।


यह भी देखें: Paris Olympic : मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन, 89.34 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में बनाई जगह

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 100 बेड का एक अस्थायी सेंट्रल अस्पताल बनाया जाएगा। इसमें 30 बेड महिलाओं और 10 बेड बच्चों के लिए रिजर्व रहेंगे।

Big Kumbh Mela : मेला क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी

ज्वॉइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि सब सेंट्रल अस्पताल में 10 बेड महिलाओं और 3 बेड बच्चों के लिए रिजर्व किए जाएंगे। सेक्टर अस्पतालों में 8 बेड महिलाओं और 2 बेड बच्चों के लिए रिजर्व किए जाएंगे।

इतना ही नहीं मेला क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहां पर काउंसलर द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। यहां पर बाल रोग विशेषज्ञ परामर्शदाता की तैनाती की जाएगी।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here