जांजगीर। Big Action by Janjhgir Kotvali police: शादी का झांसा देकर डरा-धमकाकर नाबालिग बालिका से अनाचार करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Big Action by Janjhgir Kotvali police: नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी प्रदीप ताम्रकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी भाटापारा नैला, जांजगीर द्वारा नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया तथा उसके साथ अनाचार किया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं CSP कोतवाली सुश्री योगिता बाली खापर्डे को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई
Big Action by Janjhgir Kotvali police: निर्देशों के पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। आरोपी अपने निवास स्थान से फरार मिला, जिसे घेराबंदी कर नैला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर तथा डरा-धमकाकर अनाचार करने का अपराध स्वीकार किया।
आरोपी को धारा 64(2)(m), 351(3) BNS तथा धारा 4 एवं 6 पोक्सो एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Big Action by Janjhgir Kotvali police: उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक भीम सेन राठौर एवं आरक्षक शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।
Read More : छत्तीसगढ़ धमतरी में गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी के सान्निध्य में 17 जनवरी से 6 दिवसीय हनुमान कथा का शुभारंभ
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















