MP धार जिले के पीथमपुर में बड़ा हादसा; भारी क्रेन में दबकर पिचकी पिकअप वैन , 2 लोगों की मौत

Big accident Pithampur
Big accident Pithampur

धार 26 अक्टूबर । Big accident Pithampur : मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही भारी-भरकम क्रेन अचानक पलट गई। इस दौरान एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन इसकी चपेट में गए।

दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत

Big accident Pithampur : इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे बाइक सवार सहित अन्य लोगों के भी दबे होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। अभी दोनों मृतक कौन हैं उनकी शिनाख्त उन्हें निकलने के बाद हो सकेगी।

पीथमपुर में बड़ा हादसा भारी क्रेन सर्विस रोड पर गिरी

Big accident Pithampur :  औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां एक भारी क्रेन पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह ब्रिज के सर्विस रोड पर गिर गई। क्रेन का वजन इतना अधिक था कि नीचे से गुजर रही पिकअप वैन पूरी तरह से पिचक गई। हादसा इतना भीषण था कि वैन में बैठे लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला।

Big accident Pithampur : पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि क्रेन को हटाने के बाद ही घायलों और मृतकों की सटीक संख्या का पता चल पाएगा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है वहीं प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए ।


Read More :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हमीदिया हॉस्पिटल में बच्चों और नागरिकों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार