Bastar Abujhmad : पुलिस मुठभेड़ में अबूझमाड़ के जंगल में 5 नक्सली ढेर

    Bastar Abujhmad
    Bastar Abujhmad

    बस्तर | Bastar Abujhmad :  बस्तर के अबूझमाड़ में हुए नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. बीते मंगलवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली संगठन के नंबर 1 से 5 पुरुष नक्सलीयों को मार गिराया है और घटना स्थल से  हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियो का दैनिक सामान भी बरामद किया है, इस मुठभेड़ में जिन माओवादियो को जवानों ने मार गिराया है उनकी शिनाख्ती  में पुलिस जुटी हुई है.

    नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित

    Bastar Abujhmad : प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था, जवानों को पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन लॉन्च कर नक्सलियों की अस्थाई कैंप में दबिश देकर जवानों ने 5 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है, हालांकि अब तक जवानों की टीम वापस नहीं लौटी है, जवानों के वापस लौटने के बाद मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिलने की बात  बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कही है.

    Bastar Abujhmad : PLGA बटालियन के सदस्य थे मारे गए नक्सलीयों

    Bastar Abujhmad :  बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ के जंगलों में 30 जून को कोहकामेटा, इरकभट्टी, मोहंती, सोनपुर से DRG, STF, आईटीबीपी व बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था.  2 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी और हितुलवाड़ के जंगल में सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान कुल 5 पुरुष नक्सलीयों का शव बरामद किया गया.

    यह भी देखें: Top 10 Largest Economies : विश्व में भारत की जीडीपी विकास दर: 6.8% पर , जीडीपी रैंकिंग में 5वें स्थान, आईएमएफ डेटा के अनुसार

    Bastar Abujhmad : घटनास्थल से 1 थ्री नॉट थ्री रायफल, तीन 315 रायफल व काफी संख्या में भरमार, BGL सेल, और विस्फोटक सामान भी बरामद की गई है, आईजी ने बताया कि जिन नक्सलीयों के साथ मुठभेड़ हुई वे संभवतः नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर की सुरक्षा में तैनात PLGA बटालियन नम्बर -1 के सदस्य हैं.

    सेंट्रल कमेटी मेम्बर की सुरक्षा कई लेयर की होती है, मारें गए नक्सलीयों की शिनाख्ती की कार्यवाही की जा रही है, आईजी ने बताया कि बस्तर में बीते 6 महीने से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 136 नक्सलीयों को जवानों ने मार गिराया है और आने वाले दिनों में भी ऐसे ही नक्सल ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है.

    Bastar Abujhmad : सयुक्त रूप से 1400 जवानों ने चलाया ऑपरेशन

    दरअसल नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ इलाका नक्सलियों के लिए काफी सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनो से बस्तर पुलिस ने इस इलाके को खास फोकस कर लगातार इस इलाके में संयुक्त रूप से नक्सल ऑपरेशन चला रही  है.

    Bastar Abujhmad : इस बार भी 5 जिलो से करीब 1400 जवान  अबूझमाड़ के एरिया में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे और इस दौरान नक्सलियों से आमना सामना हुआ और जवानों को नक्सलियों से हुए  मुठभेड़ में सफलता मिली, आईजी से मिली जानकारी के मुताबिक केवल अबूझमाड़ इलाके में ही अब तक अलग अलग मुठभेड़ में  40 से ज्यादा माओवादियो को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

    #छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here