Hindi films : दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार स्वीटी छाबड़ा

Hindi films
Hindi films

पटना, 3 जुलाई । Hindi films : बॉलीवुड फिल्मों में मुजरा हमेशा सुपरहिट रहा है। कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने फिल्मों में मुजरे पर जबरदस्त डांस किया है। अब इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा का नाम शामिल होने जा रहा है।

भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा 60 फिल्मों में अभिनय कर चुकी

Hindi films : स्वीटी एक हिंदी फिल्म में मुजरा करने वाली हैं, जिसे लेकर वह चर्चा में हैं। भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा भोजपुरी भाषा की 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उनके लुक, डांस और अदाओं के लाखों फैंस कायल हैं। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही एक हिंदी सिनेमा में मुजरा करती नजर आएंगी।

यह भी देखें: top all rounder : हार्दिक पांड्या टी 20 रैंकिंग में संयुक्त रूप से नए शीर्ष ऑलराउंडर बने

Hindi films : अदाओं से हिंदी ऑडियंस को चौंकाने वाली हैं

Hindi films : सूत्रों का कहना है कि स्वीटी छाबड़ा ने इसके लिए खूब रिहर्सल किया है और अपनी अदाओं से हिंदी ऑडियंस को चौंकाने वाली हैं। स्वीटी ने नजाकत और शिद्दत के साथ इसमें नृत्य किया है। स्वीटी छाबड़ा भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है।

Hindi films : अभिनेत्री रेखा ने फिल्म उमराव जान

बहुत सारे म्यूजिक वीडियो में भी उनके जलवे नजर आए हैं। उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री रेखा ने फिल्म उमराव जान में ‘ये क्या जगह है दोस्तों सी’, ‘इन आंखों की मस्ती के’ और ‘दिल चीज क्या है’ और फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के मुजरे ‘सलामे इश्क मेरी जान’ में नृत्य से दर्शकों को मुग्ध कर दिया था।

 


यह भी देखें: Top 10 Largest Economies : विश्व में भारत की जीडीपी विकास दर: 6.8% पर , जीडीपी रैंकिंग में 5वें स्थान, आईएमएफ डेटा के अनुसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here