रायपुर:Balrampur-Ramanujganj Development: आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम ने बलरामपुर-रामानुजगंज प्रवास के दौरान 16 करोड़ 39 लाख से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 123.10 लाख के 20 कार्यों का शिलान्यास और 331 लाख के कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
Balrampur-Ramanujganj Development: खेल, कृषि और अधोसंरचना में नई परियोजनाएं
- खेल विकास: खिलाड़ियों की सुविधा के लिए 99.65 लाख की लागत से स्टेडियम निर्माण।
- अधोसंरचना: 2.31 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य।
- कृषि विकास: 9.01 करोड़ की लागत से 28 हाट बाजार और 2.83 करोड़ की लागत से 5400 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम निर्माण।
Balrampur-Ramanujganj Development: शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास
राम विचार नेताम ने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला शिक्षा और स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है। प्रशासन के प्रयासों से जिले में अपराधों में कमी आई है। जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल से अपराध पर नियंत्रण संभव हुआ है।
Balrampur-Ramanujganj Development: हितग्राहियों को लाभ और सुविधाएं
- हाथी प्रभावित क्षेत्रों के दो हितग्राहियों को मुआवजा राशि प्रदान की गई।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी गई।
- दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया।
Balrampur Ramanujganj Development: विकास कार्यों का निरीक्षण और जनसंपर्क
कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेताम, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।