जशपुर 15 जनवरी, 2026 । bagicha jindal swasthya janch shivir : सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साकार करते हुए जिंदल फाउंडेशन द्वारा जशपुर जिले के बगीचा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं
bagicha jindal swasthya janch shivir : इस शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया। शिविर में फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल, रायगढ़ तथा फोर्टिस अस्पताल, गुड़गांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श का लाभ उठाया।

जिंदल स्टील संयंत्र के आसपास के गांवों में नियमित रूप से मेगा हेल्थ कैम्प्स
bagicha jindal swasthya janch shivir : जिंदल फाउंडेशन द्वारा अंचल में सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील संयंत्र के आसपास के गांवों में नियमित रूप से मेगा हेल्थ कैम्प्स आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
bagicha jindal swasthya janch shivir : विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित
इसी क्रम में एक बड़ी पहल करते हुए समीपस्थ जिले जशपुर के बगीचा में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में यह विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसे जशपुर जिला प्रशासन का मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त हुआ।

शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री उपस्थित रहे
bagicha jindal swasthya janch shivir : शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमति साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, आईजी दीपक कुमार झा, जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिंदल स्टील लिमिटेड, रायगढ़ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान, फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल रायगढ़ के सीओओ प्रेमनाथ साहू तथा सीएसआर प्रमुख अपूर्व चौधरी उपस्थित रहे।
रायगढ़ के 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहभागिता
bagicha jindal swasthya janch shivir : इस शिविर में फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल, रायगढ़ के 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सहभागिता की, जिनमें न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिशियन, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजिस्ट, ईएनटी तथा जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ शामिल थे।
मोबाइल मेडिकल वैन—किशोरी एक्सप्रेस एवं स्वस्ति एक्सप्रेस भी तैनात
bagicha jindal swasthya janch shivir : इसके अतिरिक्त फोर्टिस अस्पताल, गुड़गांव से आई विशेषज्ञ टीम ने भी मरीजों को सेवाएं दीं, जिसमें पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट की विशेष उपस्थिति रही। शिविर में जिंदल फाउंडेशन की आधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाइल मेडिकल वैन—किशोरी एक्सप्रेस एवं स्वस्ति एक्सप्रेस भी तैनात रहीं। किशोरी एक्सप्रेस के माध्यम से किशोरियों को विशेष स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की सुविधा प्रदान की गई, जबकि स्वस्ति एक्सप्रेस के जरिए फिजियोथैरेपी की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
जशपुर जिले के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में मरीज शिविर में पहुंचे
bagicha jindal swasthya janch shivir : स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जशपुर जिले के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में मरीज शिविर में पहुंचे, जिन्हें विशेषज्ञ परामर्श के साथ आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। जशपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस जात्रा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए जिंदल फाउंडेशन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जशपुर जिले के नागरिकों को विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ मिला।

मुख्यमंत्री ने की जिंदल फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना
bagicha jindal swasthya janch shivir : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जिंदल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस विशाल स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास जनहित में अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सतत कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह अंचल के विकास हेतु योगदान देते रहने की प्रेरणा दी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है जिंदल फाउंडेशन
bagicha jindal swasthya janch shivir : इस अवसर पर जिंदल स्टील लिमिटेड, रायगढ़ के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने मुख्यमंत्रीएवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना जिंदल फाउंडेशन के लिए संतोष और गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि हाल ही में रायगढ़ में 26 से अधिक गांवों के लिए 7 मेगा हेल्थ कैम्प्स आयोजित किए गए, जिनसे सैकड़ों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिला।

bagicha jindal swasthya janch shivir : 114 मरीजों की निःशुल्क सर्जरी
मोतियाबिंद मरीजों के लिए विशेष शिविर आयोजित कर 114 मरीजों की निःशुल्क सर्जरी कराई गई है।
इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का निःशुल्क
वितरण किया जा रहा है।
bagicha jindal swasthya janch shivir : ‘ऑपरेशन दृष्टि’ अभियान के अंतर्गत आंखों की जांच
‘ऑपरेशन दृष्टि’ अभियान के अंतर्गत अब तक 31 गांवों के 68 शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया है, जिससे बच्चों की सेहत और शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
Read More : छत्तीसगढ़ धमतरी में गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी के सान्निध्य में 17 जनवरी से 6 दिवसीय हनुमान कथा का शुभारंभ
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार












