उज्जैन,17 अगस्त । Baba Mahakal Ujjain Now : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज श्री महाकालेश्वर भगवान की भव्य राजसी सवारी निकाली जाएगी। बाबा महाकाल की शाही सवारी में दर्शन के लिए पूरे देश से लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
पहली बार सवारी पर 10 ड्रोन से फूलों की वर्षा
Baba Mahakal Ujjain Now : महाकालेश्वर मंदिर की शाही सवारी शाम 4 बजे मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रात 10 बजे वापस लौटेगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सेल्फी लेने पर प्रतिबंध भी शामिल है। इस साल, पहली बार सवारी पर 10 ड्रोन से फूलों की वर्षा की जाएगी।
सवारी का मार्ग करीब 7 किलोमीटर लंबा
Baba Mahakal Ujjain Now : श्री महाकालेश्वर भगवान की शाही सवारी श्रावण-भाद्रपद माह में निकाली जाती है और इस बार यह 18 अगस्त को शाम 4 बजे निकाली जाएगी। सवारी शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होगी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रात 10 बजे मंदिर परिसर में वापस पहुँचेगी। सवारी का मार्ग करीब 7 किलोमीटर लंबा है। लाखों भक्तों के आने का अनुमान है।
शाही सवारी में कुल छह मुखारविंद शामिल
Baba Mahakal Ujjain Now : इस शाही सवारी में कुल छह मुखारविंद शामिल होंगे, जिनमें रजत पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव और नंदी रथ पर श्री उमा-महेश शामिल हैं। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सवारी के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
Baba Mahakal Ujjain Now : सेल्फी लेने पर रोक
इस बार सवारी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सेल्फी लेने पर रोक रहेगी। पहली बार 10 ड्रोन से सवारी पर पुष्पवर्षा की जाएगी। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि लाखों भक्तों के आगमन को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
Baba Mahakal Ujjain Now : शाही सवारी के रूट की टाइमिंग
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा के बाद, शाही सवारी शाम 4 बजे रवाना होगी। अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरने का समय जैसे गणगौर दरवाजा (शाम 6:30 बजे), गोपाल मंदिर (रात 9:00 बजे) और कंठाल चौराहा (रात 8:30 बजे)।