AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीता…नाथन लायन ने पहले टेस्ट के दौरान अपने 400 विकेट पूरे किए

नई दिल्ली,

गाबा टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 147 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन जड़ दिए. इसके बाद मैच के चौथे दिन इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इसके बाद टीम 77 रन ही बना सकी और बाकी 8 विकेट भी गंवा दिए. पूरी इंग्लिश टीम 297 रन पर ढेर हो गई.

इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को 20 रन का आसान टारगेट मिला, जो उसने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेटों तक पहुंचने में काफी समय लग गया। लियोन, गाबा में पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन 400 टेस्ट लेकर दुनिया के 17वें गेंदबाज बन गए। लियोन ने डेविड मलान को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। लियोन ने एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट से कहा, “399वें से 400वें टेस्ट विकेट तक पहुंचने में लगभग एक साल का समय लग गया।”

उन्होंने आगे कहा कि गाबा में चौथे दिन मैंने एक अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार सफलताएं अपने नाम कीं। पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले लियोन एशिया के बाहर दूसरे स्पिनर बनें। वह वॉर्न और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ के बाद 400 विकेट के लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं।

16 दिसंबर से एडिलेड ओवल में दूसरा एशेज टेस्ट शुरू होने वाला है। लियोन के पास अब अपने टेस्ट विकेटों की संख्या में और इजाफा करने का मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here