Atishi New Chief Minister of Delhi : दिल्ली के नये मुख्यमंत्री होगी आतिशी सर्वसम्मति से आतिशी के नाम पर लगा मुहर

Third Woman CM of Delhi
Third Woman CM of Delhi

नई दिल्ली, 17 सितंबर । Atishi New Chief Minister of Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बैठक दिल्ली के नये मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी के नाम पर मुहर लगाई गई। सबसे पहले अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, इसके बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान किया।

चुनाव होने तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी पर होगी

Atishi New Chief Minister of Delhi : राय ने कहा कि अगले चुनाव होने तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी को दी जा रही है। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।

उन्होंने कहा,“ मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने का फैसला किया है। चुनाव होने तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी पर होगी। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। जब तक चुनाव नहीं हो जाते, दिल्ली की जनता केजरीवाल को विजयी घोषित नहीं कर दिया जाता, तब तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी के पास होगी ।”

Atishi New Chief Minister of Delhi : इस बीच, उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है । हम कल भी भाजपा के षड्यंत्र के खिलाफ लड़ते रहेंगे और आगे भी लड़ते रहेंगे। मुख्यमंत्री का इस्तीफा दिए जाने के बाद नए मंत्रिमंडल का गठन कर दिया जाएगा । ”

Atishi New Chief Minister of Delhi : आतिशी कालका जी से विधायक

आतिशी कालका जी से विधायक हैं। 2020 में वह विधायक बनीं, 2023 में वह मंत्री बनीं और अब 2024 में वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। आतिशी को अरविंद केजरीवाल का विश्‍वासपात्र माना जाता है। वह इस समय दिल्‍ली सरकार में कई मंत्रालय संभाल रही हैं। अब अरविंद केजरीवाल मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे देंगे। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 26-27 सितंबर को बुलाया जाएगा।

Atishi New Chief Minister of Delhi : केजरीवाल ने रविवार को इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि मेरे इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी का कोई नेता सीएम बनेगा।

Atishi New Chief Minister of Delhi : मनीष सिसोदिया का फैसला आपके हाथ

अगले दो-तीन दिन के अंदर विधायक दल की बैठक होगी। उसमें सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। मनीष सिसोदिया का भी कहना है वो दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कहेगी, सिसोदिया ईमानदार हैं। मेरा और मनीष सिसोदिया का फैसला आपके हाथ में है। हम जनता की अदालत में जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें: अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार