ATF Price Hike : हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में 16 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली,

हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में आज से 16 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके साथ ही यह अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुुुंच चुका है। सरकारी तेल कंपनी ने 16 जून को जेट फ्यूल ATF की कीमतों में 16.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद ATF के दाम बढ़कर 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं।

बीते साल जून के मुकाबले एटीएफ 2022 में कीमत लगभग दोगुनी हो गई है, वहीं पिछले छह महीनों में कीमतों में 91% का इजाफा हुआ है। बता दें कि 3 जून को जेट ईंधन की कीमतों में 1.3 प्रतिशत की कटौती की गई थी। इससे पहले जनवरी से अब तक एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 10 बार बढ़ोतरी की गई थी।

मेट्रो शहरों में ATF के दाम 
  • Delhi 141,232.87
  • Kolkata 146,322.23
  • Mumbai 140,092.74
  • Chennai 146,215.85
एक साल में डबल हो गया किराया 
गंतव्य 2021 2022
दिल्ली से मुंबई 2400 5400
दिल्ली से पुणे 2800 6550
दिल्ली से बेंगलुरू 4200 6200
दिल्ली से कोलकाता 4100 5530
दिल्ली से पटना 3100 5850
विमानन खर्च में तेल की 40 प्रतिशत का हिस्सेदारी 

विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती है। यही कारण है कि एटीएफ में वृद्धि से टिकटें महंगी होती हैं। 2022 में जनवरी से अब तक ATF के मूल्‍य में 11 बार वृद्धि की जा चुकी है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी को इसकी कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर थी। वहीं तब से इसमें 91 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here