दुबई, 20 सितंबर । asia cup super 4 bharat pakistan takkar : एशिया कप 2025 में आज भारत पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस से पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा कर एशिया कप में जीत की हैट्रिक बना चुकी है। आज सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला भारतीय टीम खेलने को उतरेगी। ये रोमांचक मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 7.30 बजे से खेला जाएगा।
तीनों मैच जीतकर शानदार हैट्रिक बनाई
asia cup super 4 bharat pakistan takkar : भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सभी तीनों मैच जीतकर शानदार हैट्रिक बनाई। लगातार जीत के बाद भी टीम इंडिया के सामने कुछ ईश्यू सामने आई हैं। भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला पूरी तरह खामोश नज़र आ रहा है। ओपनर अभिषेक को छोड़कर कोई भी भी बल्लेबाज़ शतक के करीब नहीं पहुंच पाये है। अभिषेक शर्मा ने तीन मैचों में 99 रन बनाए हैं।
उपकप्तान गिल का बल्ला खामोश
asia cup super 4 bharat pakistan takkar : वहीं गिल 3 मैचों में सिर्फ 35 रन बना पाए हैं। संजू सैमसन के स्थान पर गिल को ओपनिंग दी गई है। सैमसन ने 1 पारी में ही बल्लेबाजी की और 56 रन बनाये । देखना होगा कि उपकप्तान गिल का बल्ला ख़ामोशी तोड़ेगी। टीम मैनेजमेंट गिल को एक बार फिर मौका देता है या संजू को मौका देकर उनकी पुरानी जगह वापस सौंपता है।
asia cup super 4 bharat pakistan takkar : अक्षर पटेल का मैदान में उतरना मुश्किल
वहीं लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल का मैदान में उतरना मुश्किल नज़र आ रहा है । क्योंकि अक्षर पटेल को पिछले मैच के दौरान चोट लगी थी। अगर वे नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
asia cup super 4 bharat pakistan takkar : तीसरे स्पिनर का रोल अभिषेक शर्मा को निभाना
ऐसे में तीसरे स्पिनर का रोल अभिषेक शर्मा या तिलक वर्मा को निभाना पड़ सकता है। वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग-11 में वापसी होगी। इन दोनों को ओमान के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया गया था।
asia cup super 4 bharat pakistan takkar : भारत की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11 कुछ इस तरह हो सकती है अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
Read More: दिल्ली दंगा मामला : उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार