Asia Cup 2023 : भारत ने अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया

asia
Asia Cup 2023 : भारत ने अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया

पाल्लेकेले | वर्षा बाधित मैच में श्रीलंका के पाल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया था । भारत ने एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से काफी देर तक खेल रुका रहा।

डकवर्थ लुईस (Duckworth Lewis) नियम के तहत टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा 74 रन और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर फोर में पहुंच गई है। वहीं, नेपाल की टीम दोंनो मैच हारकर एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी ।

दोनों ग्रुप का हाल
ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने पहले स्थान पर और भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया। ग्रुप-बी में अभी श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों के सुपर फोर में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं। सुपर फोर राउंड की शुरुआत छह सितंबर से होगी। सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 10 सितंबर को भिड़ेंगे। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम सुपर फोर का दूसरा मैच 12 सितंबर को और तीसरा मैच 15 सितंबर को खेलेगी। यह दोनों मुकाबले भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे।
ग्रुप-ए का हाल

टीम मैच जीत हार बेनतीजा नेट रन रेट
पाकिस्तान 3 1 0 1 +0.951
भारत 3 1 0 1 +0.373
नेपाल 3 0 2 0 -1.780

ग्रुप-बी का हाल

टीम मैच जीत हार बेनतीजा नेट रन रेट
श्रीलंका 1 1 0 0 +4.760
बांग्लादेश 2 1 1 0 +2.689
अफगानिस्तान 1 0 1 0 -3.629

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here