उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘मेरा रेशम, मेरा अभिमान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया

arun saw mera resham mera abhimaan launch
arun saw mera resham mera abhimaan launch

कोरबा; 30 अगस्त । arun saw mera resham mera abhimaan launch :  उप मुख्यमंत्री एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने रेशम कृषि मेला-सह-‘मेरा रेशम, मेरा अभिमान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेशम उत्पादक किसानों को चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

रेशम उत्पादन को लाना है पहले पायदान पर – अरुण साव

arun saw mera resham mera abhimaan launch :  अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण से जोड़ना, उत्पादन बढ़ाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है और लक्ष्य इसे पहले पायदान पर ले जाना है। अभी रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर है, इसे पहले पायदान पर लेकर जाना है।

arun saw mera resham mera abhimaan launch : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘मेरा रेशम, मेरा अभिमान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया

arun saw mera resham mera abhimaan launch :  साव ने इस आयोजन को मील का पत्थर बताते हुए इसमें सभी की सहभागिता को आवश्यक बताया। उन्होंने किसानों के प्रशिक्षण तथा मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम की प्रगति के लिए उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिससे किसानों को प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग

arun saw mera resham mera abhimaan launch :  कार्यक्रम का आयोजन कोरबा के पाली विकासखंड स्थित केंद्रीय रेशम बोर्ड-प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रेशम उत्पादन किसानों की आय का प्रमुख स्रोत है और इसे बढ़ावा देने से प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान किया जाए। साथ ही, उन्होंने ‘मेरा रेशम, मेरा अभिमान’ पोस्टर का विमोचन किया और कृषि मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।

उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने रेशम कृषि मेला-सह-मेरा रेशम, मेरा अभिमान का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में रेशम उत्पादक किसानों को चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

arun saw mera resham mera abhimaan launch :  जनप्रतिनिधियों का संबोधन

कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि रेशम उत्पादन से किसानों की आय बढ़ रही है और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा कि कोरबा की पहचान पहले से ही रेशम के पटल पर विश्व विख्यात है। यहाँ से बड़ी संख्या में किसान जुड़े हुए हैं। मेरा रेशम, मेरा अभिमान स्थानीय किसानों के लिए लाभदायक होगा।

arun saw mera resham mera abhimaan launch :  कार्यक्रम में उपस्थित

इस अवसर पर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, केंद्रीय रेशम बोर्ड रांची के निदेशक डॉ. एन.बी. चौधरी, बिलासपुर के डॉ. नरेन्द्र कुमार भाटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत,नगर पंचायत पाली अध्यक्ष अजय जायसवाल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,डीएफओ  कुमार निशांत,

रेशम विभाग के सी.एस. नोन्हारे, डॉ. जयप्रकाश पाण्डेय, डॉ. हसनसाब नदाफ, डॉ. विनोद सिंह,  बलभद्र सिंह भंडारी और कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केन्द्र कटघोरा के डॉ. एस.एस.पोर्ते सहित  रेशम विभाग के वैज्ञानिक एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।


Read More दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम कल का होगा शुभारंभ; दोपहर 12:15 बजे सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार