उज्जैन के कलाकारों ने लहराया परचम, मालवी लोक-नृत्यों की प्रस्तुतियां दी, केरल संगीत नाटक अकादमी ने किया सम्मान

उज्जैन
उज्जैन के कलाकारों ने लहराया परचम, मालवी लोक-नृत्यों की प्रस्तुतियां दी, केरल संगीत नाटक अकादमी ने किया सम्मान

उज्जैन |  प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा केरल संगीत नाटक अकादमी संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली, दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तंजौर एवं नेशनल फिल्म फेस्टिवल त्रिशूर कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित भिन्न-भिन्न दो कार्यक्रमों में पांच दिवसीय मालवी लोक-नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई।

संस्था अध्यक्ष डॉ शिव चौरसिया ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तंजौर एवं नेशनल फिल्म फेस्टिवल त्रिश्शूर कार्पोरेशन के संयुक्त तत्वावधान भारतीय विद्या भवन ऑडिटोरियम, त्रिशूर में मालवी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां हुई।

इस अवसर पर दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, तंजौर के डायरेक्टर गोपालकृष्णन के.के. केरल संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन मत्तानूर शंकरकुट्टी एवं सेक्रेटरी करिवेल्लुर मुरली द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।

कलाकारों के दल में नृत्य निर्देशन डॉ. पल्लवी किशन, सहायक कुमार किशन, गायन अजय गांगुलिया, सृष्टि साहू, ढोलक विजय गांगुलिया, नगाड़ा ब्रजेश अंजान, नृत्य दल में जान्हवी तेलंग, वीणा व्यास, इशिका राय, जयवी व्यास, नैना सिंह सोलंकी, लकी राठौर, आकांक्षा सोनी, अपूर्वा चौहान, शांतनु भागचंदानी थे। मंच प्रबंधन सिद्धार्थ भागचंदानी का था। इस अवसर पर अन्य राज्य गोवा, उड़ीसा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और केरल के कलाकारों ने भी भागीदारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here