श्रीनगर, 30 जुलाई। Amarnath Yatra Now : कश्मीर घाटी में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बुधवार को श्री अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से यह जानकारी साझा की।
पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों में यात्रा पर रोक
Amarnath Yatra Now : प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से आज की अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। यात्रा तब तक प्रारंभ नहीं की जाएगी, जब तक मौसम पूरी तरह से अनुकूल नहीं हो जाता। घाटी में लगातार हो रही बारिश के कारण रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लेना आवश्यक हो गया।
#ShriAmarnathjiYatra2025
Pilgrims feel blessed after performing the yatra as it gives them inner satisfaction and opportunity to experience the scenic beauty during their journey to the Holy Cave.
Devotees appreciate the efforts of the administration and Shrine Board for making… pic.twitter.com/cEIXHK7hSa— Information & PR, J&K (@diprjk) July 30, 2025
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी जानकारी
भगवती नगर यात्रा शिविर से भी कोई यात्री जत्था रवाना नहीं होगा
इसके अलावा, एक अन्य एक्स पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई कि 31 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर यात्रा शिविर से भी कोई यात्री जत्था रवाना नहीं होगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार के हवाले से बताया कि यात्रा मार्गों पर खराब मौसम को देखते हुए 31 जुलाई को कोई भी जत्था बालटाल या नुनवान आधार शिविर की ओर नहीं भेजा जाएगा।
Amarnath Yatra Now : आधार शिविरों से श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रभावित
उन्होंने आगे कहा कि यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई को जम्मू से किसी भी जत्थे को आगे नहीं भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं को स्थिति की जानकारी समय-समय पर दी जाती रहेगी।
Amarnath Yatra Now : अमरनाथ यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम
अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह यात्रा पहलगाम हमले के बाद हो रही है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी। 180 अतिरिक्त सीएपीएफ कंपनियों को सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदा ताकत बढ़ाने के लिए लाया गया है।
अमरनाथ यात्रा मार्ग पूरी तरह चाक-चौबंद 180 अतिरिक्त कंपनियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था
Amarnath Yatra Now : जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से गुफा मंदिर तक के पूरे रास्ते और दोनों आधार शिविरों के रास्ते में सभी पारगमन शिविरों को सुरक्षा बलों ने सुरक्षित कर लिया है। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदा ताकत को बढ़ाने के लिए सीएपीएफ की 180 अतिरिक्त कंपनियां लाई गई हैं। पूरे मार्ग को सुरक्षा बलों ने सुरक्षित कर लिया है।
पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वाले लोग चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी से होकर गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं और 46 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करते हैं।
Amarnath Yatra Now : बालटाल मार्ग से 14 किलोमीटर पैदल सफर
श्री अमरनाथ यात्रा में शामिल हो रहे हजारों तीर्थयात्रियों को इस बार बिना हेलीकॉप्टर सेवा के कठिन रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से इस वर्ष किसी भी हेलीकॉप्टर सेवा को अनुमति नहीं दी है, जिससे सभी यात्रियों को को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती हैऔर यात्रा पूरी करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौटना पड़ता है। तीर्थ यात्रियों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं।
श्री अमरनाथ जी यात्रा भक्तों के लिए सबसे पवित्र धार्मिक तीर्थयात्राओं में से एक है, क्योंकि किंवदंती है कि भगवान शिव ने इस गुफा के अंदर माता पार्वती को शाश्वत जीवन और अमरता के रहस्य बताए थे।
Read More : Operation Mahadev: ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के मास्टर माइंड ढेर
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार