नई दिल्लीः All Party Delegation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर उन विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की, जिन्होंने हाल ही में विभिन्न देशों का दौरा किया था। इन प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विभिन्न राष्ट्रों में हुई अपनी बैठकों और अनुभवों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल थे। अपनी विदेश यात्राओं के दौरान इन प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और विश्व शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया था।
Met members of the various delegations who represented India in different countries and elaborated on India's commitment to peace and the need to eradicate the menace of terrorism. We are all proud of the manner in which they put forward India's voice. pic.twitter.com/MZqQYgsAEp
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2025
All Party Delegation: यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी भूमिका को लगातार मजबूत कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी यात्राओं के दौरान भारत के हितों और मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना की गई।
All Party Delegation: आतंकवाद पर पाक को बेनकाब करने का टास्क
सात सांसदों की अगुवाई में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को खासतौर पर आतंकवाद पर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने का टास्क दिया गया था। जिन सात सांसदों ने डेलिगेशन का नेतृत्व किया उनमें कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जदयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी-एसपी से सुप्रिया सुले और शिंदे शिवसेना से श्रीकांत शिंदे शामिल थे .
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति को बताना
All Party Delegation: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए अलग-अलग देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था। इस डेलिगेशन के जरिए भारत ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति की जानकारी दी। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अगले महीने मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है और तमाम विपक्षी दल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही सरकार के विशष संसद सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर
All Party Delegation: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तानी और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था।
Read More: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे के निवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि