मुंबई ,21 जुलाई । Air India plane now : सोमवार सुबह मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब कोच्चि से मुंबई आ रहा एअर इंडिया का विमान (फ्लाइट नंबर AI 2744) लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। लगातार भारी बारिश के चलते रनवे पर फिसलन थी, जिसके कारण विमान कंट्रोल खो बैठा और रनवे से करीब 16 से 17 मीटर दूर घास के क्षेत्र में चला गया। इंजन को नुकसान व 3 टायर फटने की खबर है।
विमान के दाहिने इंजन का नैसेल (nacelle) क्षतिग्रस्त
Air India plane now : हादसे में विमान के दाहिने इंजन का नैसेल (nacelle) क्षतिग्रस्त हो गया, क्योंकि लैंडिंग के दौरान वह जमीन से टकरा गया। इसके अलावा विमान के तीन टायर फटने की भी खबर है। हालांकि, इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Air India plane now : एयरपोर्ट अथॉरिटी जांच शुरू कर दी
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयरलाइन टेक्निकल टीम और DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को इसकी सूचना दी गई। जांच शुरू कर दी गई है और रनवे की स्थिति पर भी समीक्षा की जा रही है।
Air India plane now : विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित
हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Air India plane now : मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी
मौसम विभाग ने पहले ही मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी । घटना को लेकर DGCA विस्तृत जांच कर रही है, और प्रारंभिक रिपोर्ट जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है।
Read More : महिला जादूगर सुहानी शाह ने रचा इतिहास; FISM जीतने वाली पहली भारतीय; जादू की दुनिया का ऑस्कर