ईडब्ल्यूएस श्रेणी में चयनित छात्रों को दाखिला देने से निजी स्कूल नहीं कर सकते मना : आशीष सूद

Admission To Students now
Admission To Students now

नई दिल्ली, 5 मार्च । Admission To Students now : दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूल ईडब्ल्यूएस श्रेणी EWS Category के चयनित छात्रों Students को दाखिला Admission देने से मना नहीं कर सकते हैं। अगर निजी स्कूल दाखिला देने से मना करेंगे, तो दिल्ली सरकार कार्रवाई करेगी।

EWS के तहत दाखिले के लिए लॉटरी प्रक्रिया

Admission To Students now : दरअसल, दिल्ली सरकार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS ) के तहत दाखिले के लिए 5 मार्च को लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन करेगी।  यह प्रक्रिया मीडिया और अभिभावकों की मौजूदगी में की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस ड्रा में जिन भी छात्रों का नाम आएगा और जो स्कूल अलॉट किया जाएगा, वहां छात्रों Students का दाखिला Admission मिलेगा। इसके लिए छात्रों Students के पास दाखिला Admission से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पारदर्शिता के उच्च मानदंड

Admission To Students now : न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करने के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पारदर्शिता के उच्च मानदंड स्थापित करना चाहती हैं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी EWS Category के सभी बच्चों को बिना किसी परेशानी के स्‍कूल में प्रवेश मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए एक मानक एसओपी जारी किया गया है। जिसके आधार पर बच्चे जिनका ड्रा में नंबर आ जाएगा वे अपना कागज दिखाकर स्कूल में जाएंगे और स्कूल को उनको दाखिला देने की बाध्यता होगी।

Admission To Students now : ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत दाखिला कराने के लिए 2.5 लाख आवेदन

गौर करने वाली बात यह है कि पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार में ईडब्ल्यूएस श्रेणी EWS Category  में चयनित छात्रों Students को दाखिला Admission देने में निजी स्कूल कोताही करते थे। कई बार चयनित छात्रों Students को दाखिला Admission नहीं मिलता था। इस दौरान निजी स्कूल की भी अपनी अलग कहानी रहती थी। बताया जा रहा है कि इस बार ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत दाखिला कराने के लिए 2.5 लाख आवेदन आए हैं।

Admission To Students now : निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला के लिए 75 फीसदी सीट सामान्य कैटेगरी

बता दें कि दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला के लिए 75 फीसदी सीट सामान्य कैटेगरी के लिए होती हैं। इन सीटों पर दाखिला Admission  प्रोसेस पूर्ण होने के बाद बची हुई 25 फीसदी सीटों पर ईडब्ल्यूएस श्रेणी EWS Category  के लिए दाखिला Admission प्रोसेस शुरू किया जाता है।


Read More: Team India in the final : टीम इंडिया 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रखा कदम; ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया


(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here