Adani Group : शेयरों में तूफानी तेजी, 14 प्रतिशत तक का उछाल

    Adani Group
    Adani Group

    मुंबई । Adani Group : शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में तूफानी उछाल देखने को मिला। समूह के शेयर 14 प्रतिशत तक चढ़ गए और बाजार में सबसे ज्यादा चढ़ने वालों में शामिल रहे। अदाणी पावर का शेयर 14 प्रतिशत की तेजी के साथ 861 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

    अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एएसपीईजेड) के शेयर 11 प्रतिशत उछलकर 1,590 रुपये पर पहुंच गये।

    Adani Group : शेयरों में तूफानी तेजी, 14 प्रतिशत तक का उछाल

    अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,990 रुपये पर बने हुए हैं।

    Adani Group :  अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 7.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,667 रुपये पर पहुंच गये। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 8.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,219 रुपये पर है।

    Read More :  Share Market : लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में Big स्वींग्स, सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 800 अंक से ज्यादा किया जम्प

    अदाणी टोटल एनर्जी का शेयर सात प्रतिशत की तेजी के साथ 1,113 रुपये पर पहुंच गया है।

    Adani Group :  अंबुजा सीमेंट का शेयर 3.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 658 रुपये पर और एसीसी (NS:ACC) का शेयर 3.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,638 रुपये पर बना हुआ है। पिछले सप्ताह अदाणी पोर्ट्स ने तंजानिया पोर्ट अथॉरिटी के साथ 30 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसमें कंपनी दार अस सलाम पोर्ट के कंटेनर टर्मिनल-2 को ऑपरेट करेगी।

    Adani Group :   अदाणी ग्रुप का प्रदर्शन वित्त वर्ष 24 में काफी अच्छा रहा

    Adani Group :   अदाणी ग्रुप ने रविवार को कहा था कि सभी कंपनियों का प्रदर्शन वित्त वर्ष 24 में काफी अच्छा रहा है, जो ग्रुप के सभी कारोबार की मजबूती को दिखाता है।

    वित्त वर्ष 24 में अदाणी ग्रुप के पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के कुल ईबीआईटीडीए में 45 प्रतिशत की बढ़त हुई थी और इनका सम्मिलित आंकड़ा 82,917 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अदाणी ग्रुप के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

    Adani Group :   भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी

    Adani Group :   एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी सरकार की वापसी का संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ऑल-टाइम हाई पर खुले।

    सुबह 10:45 तक सेंसेक्स 2,020 अंक या 2.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,981 अंक और निफ्टी 613 अंक या 2.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,144 अंक पर था।

    (यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

    #छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here