अम्बिकापुर; 10 अक्टूबर । adani foundation : राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की ओर से अदाणी फाउंडेशन, ग्राम पंचायत परसा एवं आदर्श टाइगर यूथ क्लब के संयुक्त सहयोग से ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना, युवाओं को खेलों से जोड़ना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
ग्रामीण युवाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाया जा सके
adani foundation : अदाणी फाउंडेशन प्रदेश में फुटबॉल, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, जिससे ग्रामीण युवाओं को खेलों के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके।
स्थानीय खेल संस्कृति को नई ऊर्जा
adani foundation : टूर्नामेंट में अलग-अलग जिलों की टीमों ने भाग लिए, जो खेल भावना और सामूहिक उत्साह का प्रतीक हैं। स्थानीय दर्शकों को हर दिन रोमांचक मुकाबलों देखने को मिला। खिलाड़ियों की लगन और समर्पण ने सभी का दिल जीता है, जिससे क्षेत्र में स्थानीय खेल संस्कृति को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिल रहा है।
adani foundation : 17 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले
प्रतियोगिता का समापन 17 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। समापन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं आयोजन समिति के सदस्य भाग लेंगे।
adani foundation : परसा ईस्ट केते बासेन फुटबॉल टूर्नामेंट
परसा ईस्ट केते बासेन फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा, तीसरा और चौथा दिन क्रमशः 6, 7 और 8 अक्टूबर 2025 को उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। विभिन्न जिलों से आई टीमों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
adani foundation : तीन दिनों के दौरान कुल छह मुकाबले खेले गए
तीन दिनों के दौरान कुल छह मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, टीम भावना और रणनीति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रत्येक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
परसा ईस्ट केते बासेन फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा, तीसरा, चौथा और पाँचवाँ दिन रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। विभिन्न जिलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
adani foundation : 06 अक्टूबर 2025
- पहले मुकाबले में वृन्दावन ने दुग्गा को 1-0 से हराया। खलेश्वर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- दूसरे मैच में गीना बहार जशपुर ने रैबल पैंथर लुंड्रा को 3 -1 से पराजित किया। राहुल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला।
adani foundation : 07 अक्टूबर 2025
- बरपारा बलरामपुर ने यूनाइटेड इलेवन अंबिकापुर को 3–1 से हराया। शानदार गोल बचाव के लिए गोलकीपर गंगा राम को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
adani foundation : 08 अक्टूबर 2025
- पहले मुकाबले में परसा बी ने दादा भाई बैकुंठपुर (कोरिया) को 3-0 से पराजित किया। नीलभूषण को मैन ऑफ द मैच का सम्मान मिला।
- दूसरे मैच में चरचा कॉलरी बैकुंठपुर (कोरिया) ने स्टार क्लब लखनपुर (सरगुजा) को 3-0 से मात दी। इस मुकाबले में आयुष करकेट्टा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- दिन के अंतिम मैच में शिवनगर (सूरजपुर) ने जे.एफ.सी. कुन्नी (सरगुजा) को 2-0 से हराया। राहुल करियाम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
adani foundation : 09 अक्टूबर 2025
- इस दिन का पहला मुकाबला गुटूरमा (कोरबा) और चरचा कॉलरी (कोरिया) के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में चरचा कॉलरी ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की। अशोक कुमार को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Read More : करवा चौथ पर सोने-चांदी के दाम आसमान पर, फिर भी बाजार में दिखी रौनक
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार